Advertisment

Uddhav Thackeray : उद्धव ठाकरे ने साधा पर भाजपा पर निशाना बोले,आरोप लगाने वालों को इलाज की जरूरत

Uddhav Thackeray :उद्धव ठाकरे ने साधा पर भाजपा पर निशाना बोले,आरोप लगाने वालों को इलाज की जरूरत Uddhav Thackeray: Uddhav Thackeray hit out at the BJP, the accusers need treatment

author-image
Bansal News
Uddhav Thackeray : उद्धव ठाकरे ने साधा पर भाजपा पर निशाना बोले,आरोप लगाने वालों को इलाज की जरूरत

जालना। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्षी भाजपा पर निशाना साधते हुए शनिवार को अपने कैबिनेट सहयोगी और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से कहा कि उन पर और राज्य सरकार पर आरोप लगाने वालों का मुफ्त इलाज किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि तमाचा लगाना और तमाचा खाना राजनीतिक जीवन का हिस्सा है और इसलिए उनकी जब कोई प्रशंसा करता है, वह घबरा जाते हैं। ठाकरे जालना में पब्लिक ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन कार्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे।

Advertisment

जो मेरे परिवार के सदस्य जैसे

टोपे ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रशंसा में कही गयी कविता का उल्लेख करते हुए उन्होंने एक हिन्दी सिनेमा के उस संवाद को उद्धृत किया, ‘‘थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘थप्पड़ लगाना और थप्पड़ खाना हम राजनीतिज्ञों का जीवन है। इसलिए यदि कोई प्रशंसा करता है तो मैं घबरा जाता हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि उनकी (विपक्ष की) प्रशंसा उन लोगों की प्रशंसा से अलग होती है, जो मेरे परिवार के सदस्य जैसे हैं।’

उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज मुहैया कराइए

कोरोना वायरस महामारी के दौरान टोपे द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘आप (कोरोना केंद्र) जाते रहे और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करते रहे, लेकिन विपक्ष आरोप लगा रहा है। उन लोगों (विपक्षियों) पर ध्यान न दें, क्योंकि उनके पेट में दर्द है और वे बेचैनी महसूस कर रहे हैं। उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज मुहैया कराइए। उन लोगों का इलाज करना हमारी जिम्मेदारी है, भले ही वे लोग विपक्ष में हैं।’

Uddhav Thackeray CM Uddhav Thackeray Shivsena bjp attacks uddhav thackeray CM Uddhav Thackeray Chief Minister Uddhav Thackeray
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें