/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-298-1.jpg)
Uday Chopra Transformation: बॉलीवुड के फिट हीरो में गिने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का बीते दिन 21 अप्रैल को जहां पर निधन हो गया है वहीं पर इस मौके पर मां की अंतिम क्रिया में पहुंचे एक्टर को देख फैंस चौंक गए। यहां पर फिल्मों में फिट नजर आने वाले उदय चोपड़ा बढ़े हुए वजन और सफेद दाढ़ी के साथ नजर आए।
तस्वीरों में उदय को पहचानना मुश्किल
आपको बताते चले कि, यहां पर इन तस्वीरों में उदय चोपड़ा इतने बदले हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. तस्वीरों में व्हाइट शर्ट और ब्लैक चश्मा लगाए लगाए नजर आ रहे उदय का फेस काफी भरा हुआ और पेट निकला हुआ नजर आ रहा है। यहां पर मां के निधन से एक्टर काफी भावुक नजर आए वहीं पर अंतिम क्रिया में पहुंचे सैलेब्स से मिलते हुए दिखाई दिए।
[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/yzRscC2eXvADE3Hw.mp4"][/video]
बदल गए धूम के हीरो
आपको बताते चलें कि, धूम के हीरो उदय चोपड़ा का बदला हुआ लुक नजर आ रहा है वही फैंस काफी शॉक्ड आएगा। आपको बता दें कि, साल 2004 में आई फिल्म धूम में अली के किरदार में नजर आए उदय चोपड़ा की फिट बॉडी ने हर किसी को इम्प्रेस किया था. फिल्म में उदय काफी डैशिंग लगे थे लेकिन अब इस एक्टर की पूरी काया ही पलट चुकी है। कई धमाकेदार फिल्मे धूम और मोहब्बते में नजर आने के बाद एक्टर फिल्मी दुनिया में नजर आ रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें