Advertisment

Vande Bharat Express: लोगों में कम हो रहा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेज, सामने आ रहीं कमियां, जानें क्‍या हैं कारण

Vande Bharat Express: भारत में जब वंदे भारत ट्रेन शुरु हुई थी तब लोगों में इसका अच्‍छा खासा क्रेज देखने को मिलता था।

author-image
Aman jain
Vande Bharat Express: लोगों में कम हो रहा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेज, सामने आ रहीं कमियां, जानें क्‍या हैं कारण

Vande Bharat Express: भारत में जब वंदे भारत ट्रेन शुरु हुई थी तब लोगों में इसका अच्‍छा खासा क्रेज देखने को मिलता था हर कोई एक बार भारत में बनी हुई इस ट्रेन में सफर करना चाहता था, लेकिन कुछ समय से ये क्रेज कम होता दिख रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों को लुभा नहीं पा रही है।

Advertisment

उदयपुर में लग्जरी ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) को शुरू हुए 7 महीने 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके यात्री भार में अब तक किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790640893566898427

रेलवे की ओर से इस ट्रेन को लेकर कई बड़ी-बड़ी बातें की गई। सबसे बड़ी बात तेजी से मंजिल तक पहुंचाने की थी, जो धरातल पर सही साबित नहीं हुई।

ऐसे में लोगों का इस ट्रेन से क्रेज खत्‍म हो रहा है। उदयपुर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से शुरू हुई।

Advertisment

इसके बाद से ही इस ट्रेन में 50 से 60 प्रतिशत यात्रीभार ही रहा है।

Good News: Indian Railway Plans to Launch 10 New Vande Bharat Express Trains: Check Expected Routes and Details

ट्रेन में हैं कुछ कमियां

उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन जयपुर आने वाली और ट्रेनों से मात्र 60 से 90 मिनिट पहले ही मंजिल तक पहुंचा रही है, जबकि इसके शिड्यूल को सही तरीके से सेट किया जाए तो यह और ट्रेनों से दो से ढाई घंटे पहले मंजिल तक पहुंच सकती है।

उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 20979 सुबह 7.50 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 9.25 बजे पहुंचती है यानि इस सफर में यह ट्रेन 1 घंटा 35 मिनट का समय लेती है। इसी प्रकार वापसी में चित्तौड़गढ़ स्टेशन से रात 7.55 पर ट्रेन रवाना होती है और उदयपुर सिटी स्टेशन पर रात 10.08 बजे पहुंचती है।

ऐसे में उतनी ही सीमित दूरी के लिए यह ट्रेन 2 घंटा 13 मिनट का समय ले रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों का ज्‍यादा समय खराब हो रहा है।

Advertisment

लोग वदें भारत को इ‍सलिए चुनते हैं ताकि वे अपने समय को बचा सकें पर इसमें ऐसा नहीं लग रहा है कि  यात्रियों का ज्‍यादा समय बच पा रहा है।

Vande Bharat 2.0 Train: Complete arrangement for entertainment of passengers in Vande Bharat Express train, these features will be available - Business League

ट्रेन से या‍त्री खुश नहीं

वदें भारत में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में 985 रुपए टिकट है। खाना साथ में लेने पर टिकट की राशि बढ़कर 1330 रुपए हो जाती है।

ट्रेन की रफतार तेज है, लेकिन रास्‍ते में कई जगह और ट्रेनों को क्रॉसिंग देने के लिए इसे रोका जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन छह से सवा छह घंटे का समय उदयपुर-जयपुर के बीच ले रही है।

Advertisment

क्रॉसिंग के समय को ध्यान में रखकर वंदेभारत के समय को बदला जाए तो यह ट्रेन लगभग समय से 60 मिनिट पहले मंजिल तक पहुंच सकती है।

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का किराया अधिक है और इसके बाद भी मंजिल तक पहुंचने में समय ज्‍यादा ले रही है इससे यात्री ट्रेन में सफर करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़े

https://bansalnews.com/vande-bharat-train-start-on-19-routes-in-jharkhand-bihar-bengal-odisha-survey-complete-in-hindi-mnj/

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें