Vande Bharat Express: भारत में जब वंदे भारत ट्रेन शुरु हुई थी तब लोगों में इसका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता था हर कोई एक बार भारत में बनी हुई इस ट्रेन में सफर करना चाहता था, लेकिन कुछ समय से ये क्रेज कम होता दिख रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों को लुभा नहीं पा रही है।
उदयपुर में लग्जरी ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) को शुरू हुए 7 महीने 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके यात्री भार में अब तक किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है।
Vande Bharat Express: लोगों में कम हो रहा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेज, सामने आ रहीं कमियां, जानें क्या हैं कारण#VandeBharatExpress #VandeBharat #VandeBharatTrains
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/hsFiVmcch4 pic.twitter.com/Sd7lOCyT5k
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 15, 2024
रेलवे की ओर से इस ट्रेन को लेकर कई बड़ी-बड़ी बातें की गई। सबसे बड़ी बात तेजी से मंजिल तक पहुंचाने की थी, जो धरातल पर सही साबित नहीं हुई।
ऐसे में लोगों का इस ट्रेन से क्रेज खत्म हो रहा है। उदयपुर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से शुरू हुई।
इसके बाद से ही इस ट्रेन में 50 से 60 प्रतिशत यात्रीभार ही रहा है।
ट्रेन में हैं कुछ कमियां
उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन जयपुर आने वाली और ट्रेनों से मात्र 60 से 90 मिनिट पहले ही मंजिल तक पहुंचा रही है, जबकि इसके शिड्यूल को सही तरीके से सेट किया जाए तो यह और ट्रेनों से दो से ढाई घंटे पहले मंजिल तक पहुंच सकती है।
उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 20979 सुबह 7.50 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 9.25 बजे पहुंचती है यानि इस सफर में यह ट्रेन 1 घंटा 35 मिनट का समय लेती है। इसी प्रकार वापसी में चित्तौड़गढ़ स्टेशन से रात 7.55 पर ट्रेन रवाना होती है और उदयपुर सिटी स्टेशन पर रात 10.08 बजे पहुंचती है।
ऐसे में उतनी ही सीमित दूरी के लिए यह ट्रेन 2 घंटा 13 मिनट का समय ले रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों का ज्यादा समय खराब हो रहा है।
लोग वदें भारत को इसलिए चुनते हैं ताकि वे अपने समय को बचा सकें पर इसमें ऐसा नहीं लग रहा है कि यात्रियों का ज्यादा समय बच पा रहा है।
ट्रेन से यात्री खुश नहीं
वदें भारत में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में 985 रुपए टिकट है। खाना साथ में लेने पर टिकट की राशि बढ़कर 1330 रुपए हो जाती है।
ट्रेन की रफतार तेज है, लेकिन रास्ते में कई जगह और ट्रेनों को क्रॉसिंग देने के लिए इसे रोका जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन छह से सवा छह घंटे का समय उदयपुर-जयपुर के बीच ले रही है।
क्रॉसिंग के समय को ध्यान में रखकर वंदेभारत के समय को बदला जाए तो यह ट्रेन लगभग समय से 60 मिनिट पहले मंजिल तक पहुंच सकती है।
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का किराया अधिक है और इसके बाद भी मंजिल तक पहुंचने में समय ज्यादा ले रही है इससे यात्री ट्रेन में सफर करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़े