Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर से सामने आए तालिबानी तरीके से हत्या के मामले में अब मर्डर की जांच अब NIA के हाथों में चली गई है जहां पर खबर है कि, पकड़े गए आरोपियों का संबंध पाकिस्तान के आतंकी संगठन से है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामला
आपको बताते चलें कि, दोनों हत्यारों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टविटी (UAPA) एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एनआईए इस हत्याकांड को आतंकी घटना मानकर जांच कर रही है। वहीं पर मामले में राजस्थान की गहलोत सरकार एक्शन में आ गई है जहां पर मामले पर चर्चा के लिए बुधवार शाम ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।
NIA registers a case in incident of murder of Kanhaiya Lal Teli in Udaipur, Rajasthan. Pursuant to registration of the case, NIA teams have already reached Udaipur & requisite action for expeditious investigation of case has already been initiated: National Investigation Agency pic.twitter.com/6LOpqpCd12
— ANI (@ANI) June 29, 2022
भीड़ ने किया हमला
आपको बताते चलें कि, हत्या के बाद लोगों का प्रदर्शन जारी है जहां पर उदयपुर से सटे राजसमंद जिले के भीम इलाके में कॉन्स्टेबल पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है जहां पर गर्दन पर वार लगने पर प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें ब्यावर रेफर किया गया है। बता दें कि, इस मामले में राजस्थान के डीजीपी एम.एल. लाठर ने जवाब दिया है जिसमें कहा कि, अब तक मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।