Advertisment

Udd Jaa Kaale Kaava 2.0 Out: फिर से रिलीज हुआ ‘उड़ जा काले कावा’ तारा की आवाज में खोई नजर आई सकीना

अब ‘गदर 2’ के गाने ‘उड़ जा काले कावा’ (Udd Jaa Kaale Kaava) को रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

author-image
Bansal News
Udd Jaa Kaale Kaava 2.0 Out: फिर से रिलीज हुआ ‘उड़ जा काले कावा’ तारा की आवाज में खोई नजर आई सकीना

Udd Jaa Kaale Kaava Out: ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर ने जहां पर कीर्तिमान गढ़े थे वहीं पर एक बार फिर गदर एक प्रेम कथा का दूसरा पार्ट रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में फिल्म का टीजर सामने आने के बाद अब ‘गदर 2’ के गाने ‘उड़ जा काले कावा’ (Udd Jaa Kaale Kaava) को रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

Advertisment

प्यार की बरसात में खोएं सकीना-तारासिंह

आपको बताते चलें, ‘गदर 2’ फिल्म के लिए पहले पार्ट के पॉपुलर गाने ‘उड़ जा काले कावा’ (Udd Jaa Kaale Kaava) को दोबारा रिक्रिएट किया गया है। इस गाने में तारा सिहं और सकीना का फिर वही प्यार नजर आ रहा है। गाने की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि तारा सिंह, सकीना के लिए गाना गा रहे हैं तो वहीं सकीना तारा की आवाज सुनकर खोई हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल की एक बार फिर शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं, इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि- ‘फिर से होगी प्यार की बरसात,उड़ जा काले कावा की धुन के साथ!’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, फिल्म का अपकमिंग पार्ट ‘गदर 2’ 11 अगस्त को को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा। एक बार फिर से फिल्म में तारा और सकीना की लव स्टोरी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं। फिल्म के बने बज को और भी ज्यादा भुनाने के लिए मेकर्स तारा और सकीना को प्रमोशन के लिए उतार दिया है।

पढ़ें ये खबर भी- 

Monsoon Food Poisoning Prevention Tips: कहीं ये आदतें बिगाड़ ना दें आपके पेट की सेहत, ऐसे रखें खुद का ख्याल

Advertisment

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप  के इस बेस्ट फीचर से एक साथ कर सकेंगे 32 लोगों को Video Call

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा की फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज, प्रशंसकों ने बोला ‘ब्लॉकबस्टर’

MP CG Elections 2023: BJP में बड़े फेरबदल के संकेत, विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी!

Advertisment

Bakrid 2023: शाजापुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मन रही बकरीद, देश में अमन शांति के लिए मांगी दुआएं

Sunny Deol Gadar 2 Ameesha Patel Udd Jaa Kaale Kaava
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें