Advertisment

UCO Bank offer: क्या आप भी लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन, तो मिलेगा एफडी पर ज्यादा ब्याज, जानें ऑफर

UCO Bank offer: क्या आप भी लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन, तो मिलेगा एफडी पर ज्यादा ब्याज, जानें ऑफर

author-image
News Bansal
UCO Bank offer: क्या आप भी लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन, तो मिलेगा एफडी पर ज्यादा ब्याज, जानें ऑफर

UCO Bank offer: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार लगातार जनता को जागरूक कर रही है। इसके अलावा कई तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं जिससे कि लोग वैक्सीन लगवाएं। इसके बाद यूको बैंक ने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए एक ऑफर लेकर आया है। जिसके अब वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को एफडी (FD) पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। साथ ही इस ऑफर के अनुसार बैंक ने यूकोवैक्सी 999 नाम से इस योजना की शुरुआत की है।

Advertisment

लेकिन आपको बता दें कि यूको बैंक का यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। यूको बैंक कोविड-19 की एक डोज लगवाने वालों को 999 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज देगा।

https://twitter.com/UCOBankOfficial/status/1401782016585043971

वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल ऑफर्स की घोषणा

कोरोना वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा लोगों का हो इसके लिए सरकारी बैंकों ने स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत बैंकों ने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन की डोज ले लेते हैं उन्हें एफडी (FD) पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। इसलिए अगर आप भी इस ऑफर के तहत एफडी पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो वैक्सीन का डोज ले लें।

जानें UCOVAXI-999 स्कीम की खासियत

-इस स्कीम में एफडी कराने वाले ग्राहकों को सालाना 5.3 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-इसमें कम से कम 5,000 रुपए निवेश किया जा सकता है।
-ज्यादा-से-ज्यादा 2 करोड़ रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
-इस स्कीम में लोन की भी सुविधा दी गई है।
-इसमें प्री-मैच्योर withdrawal की अनुमति है।
-स्कीम सिर्फ 30 सितंबर, 2021 तक ही वैलिड है।

Advertisment

Fixed deposit BANK OFFER corona vaccine bank FD fixed deposit scheme UCO Bank uco bank fd offers uco bank offer UCOVAXI-999
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें