Advertisment

Bhopal UB City Township: न प्लास्टर न ही पेंट, कीचड़ और गंदगी में रहने को मजबूर UB सिटी के रहवासी, कलेक्टर से की शिकायत

Bhopal UB City Township: भोपाल के कोलार रोड स्थित बोरदा इलाके की यूबी सिटी टाउनशिप की मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सोमवार को रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी विरोध में सड़कों पर निकल आए।

author-image
sanjay warude
Bhopal UB City Township

Bhopal UB City Township

हाइलाइट्स

  • यूबी सिटी टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं की कमी
  • विरोध में सड़कों पर उतरे रहवासी
  • कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से की शिकायत
Advertisment

Bhopal UB City Township: भोपाल के कोलार रोड स्थित बोरदा इलाके की यूबी सिटी टाउनशिप की मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सोमवार को रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी विरोध में सड़कों पर निकल आए।

सभी ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से शिकायत की। मंगलवार को सभी जनसुनवाई में भी ये मुद्दा उठाएंगे। रहवासियों का आरोप है कि यूबी सिटी प्रोजेक्ट में निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब है। यूबी सिटी टाउनशिप के ब्लॉक-ए, बी और बी-1 डुप्लेक्स की इमारतों में ग्राउंड और आउटर वॉल्स पर प्लास्टर और पेंट नहीं किया गया।

मेंटेनेंस का हिसाब नहीं दिया

रहवासियों ने बताया कि 25 से 35 हजार रुपए तक मेंटेनेंस फीस ली गई, लेकिन आज तक उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया। खराब निर्माण और लापरवाही की सबसे ज्यादा मार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है। सीवेज और पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं है, जिससे गंदा पानी खुले में जमा हो रहा है और वहीं अंडरग्राउंड टैंक भी मौजूद है, जिसमें सीवर रिसाव की शिकायतें सामने आई हैं।

Advertisment

टूटी और अधूरी पड़ी हैं सड़कें

शिकायत में ये भी बताया कि टाउनशिप के गेटों का निर्माण अधूरा पड़ा है। ग्राउंड फ्लोर पर ब्लॉक पैवर्स नहीं लगाने से बारिश में कीचड़ फैल रहा है। लिफ्ट बार-बार खराब होती है, B1 ब्लॉक में अभी तक लिफ्ट ही नहीं लगाई गई है।

समस्या हैं, उसे सुलझा लेंगे

प्रोजेक्ट ग्रुप पार्टनर प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि राहुल गुप्ता ने पूरा काम किया है। रहवासियों से बात चल रही है। दोनों में सझौता चल रहा हैं। काफी कुछ किया है, थोड़ी बहुत समस्या हैं। उसे सुलझा लेंगे। कुछ आर्थिक परेशानी थी, उसे भी सुलझा लिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

मध्यप्रदेश बीजेपी को 2 जुलाई को मिलेगा नया अध्यक्ष, चुनाव का कैलेंडर जारी, जानें कब क्या होगा

MP BJP president election calendar release result 2 july hindi news

MP BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव (BJP state president election) को लेकर 30 जून, सोमवार को कार्यक्रम जारी (program continues) किया गया। बीजेपी राज्य निर्वाचन कार्यालय (BJP State Election Office) से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 2 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news bhopal news collector kaushalendra vikram singh UB City Township UB City Township Complaints Kolar Road Borda
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें