U19 Cricket World Cup: भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को हाल ही में बीसीसीआई ने अंडर 19 टीम में चुना है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में घरेलू सरजमीं पर इंडिया अंडर 19 टीम के लिए वनडे और चार दिवसीय मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। समित द्रविड़ ने कर्नाटक के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसका तोहफा उन्हें अब मिला है। भारतीय अंडर-19 टीम में पहली बार उनका चयन हुआ है, लेकिन उसके बावजूद समित द्रविड़ भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना कौशल नहीं दिखा पाएंगे। दरअसल, अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
SAMIT DRAVID IN INDIAN U-19 TEAM. 🇮🇳
– Junior Dravid has been included in the Indian U-19 team for One-Day series & 4 day match against Australia….!!!! pic.twitter.com/GwwEcDGK7m
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2024
इस समय राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ 18 साल के हैं। उनका जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था और वह अपना 19वां बर्थडे सिर्फ दो महीने बाद मनाएंगे। इसका मतलब है कि बीसीसीआई के चयनकर्ता वनडे वर्ल्ड कप 2026 के लिए अंडर 19 टीम का चयन करेंगे, तब तक वह अयोग्य हो जाएंगे, क्योंकि तब तक वह लगभग 21 साल को हो चुके होंगे। यही कारण है की उनका चयन अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं हो पाएगा। हालांकि, अगर वनडे वर्ल्ड कप 2024 के आखिर में या फिर 2025 की शुरुआत में भी होता तब भी वह इस टूर्नामेंट को खेल सकते थे, क्योंकि तब उनकी उम्र 19 साल से होती।
क्या कहता है ICC का नियम
बता दें कि, अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वॉलिफिकेशन क्राइटेरिया अंडर 19 रखा गया है, लेकिन एक नियम ये भी है कि कुछ मामलों में 19 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी भी इसमें खेल सकते हैं। आईसीसी के नियम के अनुसार, अगर अंडर 19 वर्ल्ड कप मार्च 2025 में होता है तो ऐसे में खिलाड़ी की उम्र 1 सितंबर 2024 तक 19 साल या इसेस कम होना जरूरी होता है, लेकिन समित द्रविड़ के मामले में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा, तब वह 1 सितंबर 2025 के अनुसार 20 साल की उम्र को भी पार कर चुके होंगे। यहीं कारण है कि वह चयन के लिए योग्य नहीं होंगे।
ಭಾರತ U19 ತಂಡಕ್ಕೆ ಆಯ್ಕೆಯಾದ ಕ್ಷಣಗಳನ್ನು ಹಂಚಿಕೊಂಡ ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಕನ್ನಡಿಗ ಸಮಿತ್ ದ್ರಾವಿಡ್! ♥️💛
ಆಲ್ ದಿ ಬೆಸ್ಟ್. 🥳💐#SamitDravid #TeamIndiaU19 #StarSportsKannada pic.twitter.com/XnKB5sFZam
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 31, 2024
महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं समित
ऑलराउंडर समित द्रविड़ फिलहाल कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा टी20 ट्रॉफी में अपने हुनर दिखा रहे हैं। वह मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक सात पारियों में 114 के साधारण स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं।
Congratulations to @mysore_warriors' Samit Dravid on being selected for India's U19 squad against Australia U19. 👏
The #MaharajaT20 has already given us a sneak peek of what's in store! 🤩 pic.twitter.com/gDwF1Bxd7p
— FanCode (@FanCode) August 31, 2024
बता दें कि समित द्रविड़ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और इसके साथ ही वह तेज गेंदबाजी भी करते हैं। समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अंडर 19 स्तर के चार दिवसीय प्रारूप का घरेलू प्रतियोगिता में समित ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 8 पारियों में 362 रन बनाए थे और 16 विकेट हासिल किए थे।
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत और मोहम्मद एनान।
चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम
सोहम पटवर्धन (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह और मोहम्मद एनान।
ये भी पढ़ें- Emergency Release Date: पंजाब के पूर्व CM चन्नी की कंगना को चेतावनी, SGPC से लें परमिशन, वरना नहीं चलने देंगे फिल्म
ये भी पढ़ें- New Cars Launch: भारत में 15 सितंबर से पहले एंट्री मारेंगी ये 3 धांसू कार, मिलेंगे एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर्स