The Kerala Story Controversy: 27 अप्रैल को बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। ट्रेलर में लड़कियों के धर्मांतरण और आतंकवादी बनने की बात कही गई थी। फिल्म में आंकड़ा देते हुए बताया गया था कि 32000 लड़कियां इस्लामी आतंकवाद का शिकार हुई थी। सभी को किडनैप कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। वहीं, इसी बीच फिल्म पर विवाद बढ़ते देख मेकर्स ने आंकड़ों पर यू-टर्न ले लिया है।
अब फिल्म में बदलाव कर दिया गया है। जहां पहले 32,000 महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन कराने की बात कही गई थी, वहीं अब नए संस्करण में कहा गया है कि तीन महिलाओं को ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया गया था। जिसके बाद उन्हें भारत और विदेशों में कई आंतकी मिशनों पर भेजा गया था।
इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम और यूडीएफ ने मांग की कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जानी चाहिए। केरल में नेता प्रतिपक्ष डी. सतीसन ने कहा कि उनका रुख साफ है और स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के नाम पर, वे किसी को भी अफवाह फैलाने की अनुमति नहीं देंगे और इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा। बता दें कि वे पहले ही फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: MP News: इस नेता ने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ थामा कांग्रेस का हाथ, MP में चुनाव जीतने का किया दावा
दावे साबित करने पर की ईनाम की घोषणा
वहीं 32,000 महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन कराने की बात कही जाने के बाद कुछ संगठनों ने दावे को साबित करने के लिए नकद पुरस्कारों का ऐलान कर दिया था। मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए “आरोपों” को साबित करने वाले व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने तो 10 करोड़ रुपये ईनाम की घोषणा कर दी। उनका कहना था कि केरल से कोई भी आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया है।
बता दें कि फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म चार महिला छात्रों की जर्नी के बारे में है, जो इस्लामिक स्टेट का हिस्सा बन जाती हैं। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बला की एक्टिंग देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: Goldie Brar Wanted Criminal: रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वॉन्टेड है गोल्डी बरार, लिस्ट में किया शामिल