Advertisment

CG Crime News: पुलिस आतंकी न समझे इसलिए शातिर चोरों ने चलती ट्रेन से फेंके विदेशी नोट, घर में सुरंग बनाकर छिपाए गहने

CG Crime News: पुलिस आतंकी न समझे इसलिए शातिर चोरों ने चलती ट्रेन से फेंके विदेशी नोट, घर में सुरंग बनाकर छिपाए गहने

author-image
Sanjeet Kumar
CG Crime News: पुलिस आतंकी न समझे इसलिए शातिर चोरों ने चलती ट्रेन से फेंके विदेशी नोट, घर में सुरंग बनाकर छिपाए गहने

   हाइलाइट्स

  • पुलिस ने दो बड़ी चोरियों का किया खुलासा
  • आरोपी ने अपने घर के अंदर बनाई थी सुरंग
  • आरोपियों को आडिशा से किया गिरफ्तार
Advertisment

CG Crime News: छत्‍तीसगढ़ में अलग-अलग मकानों से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। इन चोरों ने जो माल चोरी किया था उसमें 10 लाख रुपए विदेशी मुद्रा भी थी। विदेशी नोटों को इन्‍होंने चलती ट्रेने से उड़ा दिए।

चोरों को डर था कि उनके पास यदि विदेशी मुद्रा रहेगी तो पुलिस उन्‍हें आतंकी समझ सकती है, इसलिए उन्‍होंने ट्रेन से सारे रुपए फेंक दिए।

इतना ही नहीं इन चारों (CG Crime News) ने गहने और नकदी छिपाने के लिए घर के अंदर ही सुरंग बना ली थी। इसी सुरंग में ये चोरी का माल रखते थे।

Advertisment

   पुलिस ने छह आरोपी पकड़े

CG Crime News-jwaliry

बताया जाता है कि इधर दूसरे मामले में चोर ने चोरी (CG Crime News) किए गहने और नकदी को पहले सड़क पर पड़ी रेत में छिपा दिया। इसके बाद घर लेकर चला गया।

जानकारी मिली है कि चोर की पत्‍नी को जब ये सारी जानकारी के बारे में पता चला तो वह उसे छोड़कर मायके चली गई। पुलिस ने दो मामले में 6 आरोपियों को अरेस्‍ट किया हे। इसमें दो नाबालिग है।

   यहां से की थी विदेश मुद्रा की चोरी

पुलिस ने जानकारी दी कि देवेंद्र नगर निवासी अजीत कुमार मिश्रा ने 11 अप्रैल और बजरंग लाल करनानी ने 21 अप्रैल को मकान में चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

Advertisment

बजरंग लाल के घर से चोरों (CG Crime News) ने सोने-चांदी के गहने और लगभग 10 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी चोरी कर ली थी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की और ओडिशा पहुंची।

वहां से सुनील सोना उर्फ बिलवा और लक्ष्मण छुरा को अरेस्‍ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने व्यापारियों के मकान में चोरी करने की बात कबूल की है।

दोनों ने यहां चोरी करने से पहले 2 अप्रैल को गुढ़ियारी से एक बाइक चोरी की थी, जिसका इस्‍तेमाल उन्‍होंने चोरी में किया।

Advertisment

   गहने सुरंग में छिपाए

CG Crime News-surang

आरोपियों ने पुलिस (CG Crime News) को यह भी जानकारी दी कि चोरी के माल में विदेशी नोट भी थे। उन्होंने उसे चलती हुई ट्रेन से फेंक दिया।

विदेश नोट के बारे में उन्‍होंने कहा कि कहीं पुलिस विदेशी नोट के साथ पकड़ती है तो उन्हें आतंकवादी समझेंगे। इसके अलावा नकदी और गहने की तलाश करने जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो देखकर हैरान रह गई।

आरोपियों ने ओडिशा में बने अपने घर में चोरी (CG Crime News) का माल छिपाने के लिए सुरंग बनाई थी। एक कमरे के कोने से यह सुरंग अंदर जाकर तहखाने की तरह थी।

Advertisment

पुलिस ने आरोपी चोरों के पास से सोने-चांदी के गहने और नकदी मिलाकर 30 लाख का माल बरामद किया है।

   दूसरे मामले में रेत में दबाए रुपए

दूसरा केस राजेंद्र नगर थाना (CG Crime News) क्षेत्र के लॉ-विस्टा सोसाइटी का है। यहां के व्यापारी सुनील धुप्पड़ ने एफआईआर दर्ज कराई कि एक से 8 अप्रैल के बीच उनके मकान में चोरी हुई है।

चोर अलमारी में रखा कैश और गहने समेत करीब 31 लाख का माल ले उड़े (CG Crime News) हैं। पुलिस ने जांच शुरू कि और नौकरों से पूछताछ के बाद शक के आधार पर माली चेतन लाल साहू को पकड़ लिया।

Advertisment

पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस को बताया कि उसने चोरी का माल पास में ही सड़क किनारे पड़ी रेत के ढेर में छिपा दिए थे।

यहां दो दिनों तक रुपए रखने के बाद निकालकर घर ले गया।

   गर्भवती पत्‍नी छोड़कर चली गई

आरोपी (CG Crime News) चेतन लाल साहू ने चोरी के रुपए और गहने ले जाकर अपनी गर्भवती पत्‍नी को दिखाए। पत्‍नी के पूछने पर यह रकम चोरी की होने की बात चेतन ने बताई तो उसकी प्रेग्नेंट पत्नी ने विरोध किया।

वह नाराज होकर उसे छोड़कर (CG Crime News) मायके चली गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से सोना-चांदी और कैश समेत 28 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

इसके अलावा आरोपी ने करीब साढ़े 3 लाख रुपए बैंक में भी डिपॉजिट किए थ्‍ज्ञे, जिसे भी फ्रीज कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Retirement Planning: ये 5 इंवेस्टमेंट स्कीम दिलाएंगी हर महीने पेंशन, रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी कमी

   लूट और चोरी के 6 अन्य आरोपी भी अरेस्‍ट

प्रदेश में हुई इन बड़ी चोरियों (CG Crime News) के अलावा पुलिस ने खरोरा थाना क्षेत्र की 2 चोरियों में एक मध्यप्रदेश के चोर संजय चौरसिया को अरेस्‍ट किया है।

साथ ही धरसींवा के एक घर में चोरी के मामले में 2 नाबालिग को अरेस्‍ट किया है। इसके अलावा आरंग में एक लूट के मामले में शामिल आरोपी मठपुरैना के रहने वाले अर्श खान, युगल और मयंक को भी अरेस्‍ट किया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें