हाइलाइट्स
-
सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो TI सस्पेंड
-
CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
-
देवरी TI रोहित डौगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह निलंबित
Sagar Road Accident: सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में 2 TI को निलंबित किया गया है।
आपको बता दें कि सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले में देवरी TI रोहित डौगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
Sagar Road Accident: सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो TI सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई#MPNews #Sagar #RoadAccident #CarAccident #MPPolice @MPPoliceDeptt
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/x0sTHiVlh9 pic.twitter.com/YWQOPseRe6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 27, 2024
कार चढ़ाने का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। वहीं अस्पताल में भर्ती घायल सफाईकर्मी में हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर प्रशासन का एक्शन: 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज; 12 बजे कलेक्टर फेसबुक पर रहेंगे लाइव
SP ने जारी किए सस्पेंड करने के आदेश
SP अभिषेक तिवारी ने सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि सिविल लाइन थाना प्रभारी ने सूचना दी थी।
जिसमें बताया गया कि 25 मई को जिला मुख्यालय में होने वाले निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाने के प्रभारी आनंद सिंह आजाद और देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे अनुपस्थित रहे। इसके बाद शाम को नशे की हालत में एक्सीडेंट किया।
जिस वक्त कार ढलान से उतरी उस समय उसमें ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर आनंद सिंह भी बैठे हुए थे, लेकिन वे कार को संभालने की स्थिति में नहीं थे।
ये है पूरा मामला
दरअसल, घटना शनिवार शाम सिविल लाइन इलाके (Sagar Road Accident) में राजघाट रोड की है, जब TI की स्कॉर्पियो कार बगैर ड्राइवर के ढलान पर आगे बढ़ गई और एक सफाई कर्मी को कुचल दिया।
बता दें कि कर्मचारी के हाथ-पैर और पेट में चोटें आई हैं। सफाई कर्मचारी का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव