Advertisment

Sagar Road Accident: सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो TI सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई

Sagar Road Accident: TI पर गिरी गाज: सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो TI सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई

author-image
Preetam Manjhi
Sagar Road Accident: सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो TI सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई
हाइलाइट्स
  • सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो TI सस्पेंड
  • CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
  • देवरी TI रोहित डौगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह निलंबित
Advertisment

Sagar Road Accident: सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में 2 TI को निलंबित किया गया है।

आपको बता दें कि सागर पुलिस अ​धीक्षक ​अभिषेक तिवारी ने मामले में देवरी TI रोहित डौगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1794993943634915679

कार चढ़ाने का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। वहीं अस्पताल में भर्ती घायल सफाईकर्मी में हालत स्थिर बताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर प्रशासन का एक्शन: 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज; 12 बजे कलेक्टर फेसबुक पर रहेंगे लाइव

SP ने जारी किए सस्पेंड करने के आदेश

Sagar-Road-Accident

SP अभिषेक तिवारी ने सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि सिविल लाइन थाना प्रभारी ने सूचना दी थी।

जिसमें बताया गया कि 25 मई को जिला मुख्यालय में होने वाले निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाने के प्रभारी आनंद सिंह आजाद और देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे अनुपस्थित रहे। इसके बाद शाम को नशे की हालत में एक्सीडेंट किया।

Advertisment

जिस वक्त कार ढलान से उतरी उस समय उसमें ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर आनंद सिंह भी बैठे हुए थे, लेकिन वे कार को संभालने की स्थिति में नहीं थे।

ये है पूरा मामला

दरअसल, घटना शनिवार शाम सिविल लाइन इलाके (Sagar Road Accident) में राजघाट रोड की है, जब TI की स्कॉर्पियो कार बगैर ड्राइवर के ढलान पर आगे बढ़ गई और एक सफाई कर्मी को कुचल दिया।

बता दें कि कर्मचारी के हाथ-पैर और पेट में चोटें आई हैं। सफाई कर्मचारी का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव

Advertisment
चैनल से जुड़ें