हाइलाइट्स
-
झांसे में लेकर खुलवाए बैंक में खाते
-
लेनदेन का पूछने पर बैंक से लौटा देते
-
महादेव सट्टा ऐप की तरह किया स्कैम
CG Trading Satta App Scam: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप स्कैम की तरह एक और मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ठग और दो बैंक कर्मचारियों को अरेस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि मामले में दो ठग और दो बैंक अफसर ने रायगढ़ जिले में ट्रेडिंग सट्टा ऐप स्कैम (CG Trading Satta App Scam) किया है। आरोपी प्रतिबंधित महादेव सट्टा ऐप, लोटस ऐप के नाम से संचालित कर रहे थे। इसका लेनदेन ग्रामीणों के बैंक खातों से किया जा रहा था।
इस झांसे में लेकर खुलवाए खाते
धरमजयगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें उन्होंने महादेव सट्टा ऐप (CG Trading Satta App Scam) जैसे ही ट्रेडिंग सट्टा ऐप स्कैम करने वालों को अरेस्ट किया है।
इसमें दो ठग और दो बैंक अफसरों ने मिलकर ग्रामीणों को इसमें फंसाया। इन ग्रामीणों को पहले सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और खाते में राशि आने का झांसा दिया।
ग्रामीणों ने बैंक में खाता खुलवा लिया। बैंक में खाता खुलवाने के बाद इन खातों में ठग और बैंक अफसर रुपयों का लेनदेन, ट्रांजेक्शन करने लगे।
पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Durg CG Crime News: दुर्ग में बछड़े का सिर मिला; हिंदू मंच ने लाठीचार्ज का किया विरोध, कलेक्टोरेट छावनी में तब्दील
बैंक मैनेजर से मिलकर खुलवाया खाता
जानकारी के अनुसार थाना जूटमिल के सराईभद्दर रायगढ़ (CG Trading Satta App Scam) के रहने वाले जीवनलाल साहू का 7- 8 माह पहले उसके परिचित गांधी नगर जूटमिल निवासी अरूण रात्रे ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इंडसइंड बैंक रायगढ़ में अकाउंट खुलवाया।
जीवन को उसके खाते में कभी रकम लेन-देन होने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिली। इस पर वह बैंक में मैनेजर दिनेश यादव से मिला, लेकिन प्रबंधक उसे हर बार बैंक से लौटा देते थे।
आरोपी सुनील साहू लीमगांव थाना केडार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का संपर्क सट्टा (CG Trading Satta App Scam) गिरोह के साथ हुआ। जिसने बैंक अफसर को खाते खुलवाने के एवज में 15 से 20 हजार देने की बात कही थी।
उसने रायगढ़ में उसके परिचित अरुण रात्रे को लोगों के खाता खुलवाने पर कमीशन देने की बात कही।
अरुण रात्रे और सुनील ने साथ में इंडसइंड बैंक जाकर बैंक मैनेजर दिनेश यादव से मिले और बैंक में खाता खुलवाया। इस स्कैम की जानकारी होने के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।