हाइलाइट्स
-
8617 पदों पर होना थी पटवारी की भर्ती
-
अब तक दो काउंसलिंग हुई आयोजित
-
अब भी पटवारी के दो हजार पद खाली
MP Patwari Bharti: मध्य प्रदेश में एक भर्ती ऐसी भी हुई, जिसमें सरकार ने ज्वाइनिंग के लिए उम्मीदवारों को तो बुलाया, लेकिन वे पोस्टिंग लेने के लिए पहुंचे ही नहीं।
जी हां…हम बात कर रहे हैं मप्र पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) की। विवादों के बीच शासन ने पटवारियों को ज्वाइनिंग देने का बड़ा कदम उठाया, लेकिन दो हजार कैंडिडेट पहुंचे ही नहीं। जिससे ये पद खाली ही रह गए हैं।
दूसरी काउंसलिंग में सिर्फ इतनी ज्वाइनिंग
पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) 8617 पदों पर होनी थी। पहली काउंसलिंग में 25 फरवरी को हुई। सिर्फ 6417 उम्मीदवार ही ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे। 2200 पद खाली रह गए।
इन्हें भरने के लिए 9 मार्च को दूसरी काउंसलिंग की, तो करीब 200 उम्मीदवार ही पहुंचे। 2 हजार पद फिर खाली रह गए।
आखिर ज्वाइनिंग देने में क्या डर
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) को लेकर मोर्चा खोले हुए है। यूनियन का आरोप है कि पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam) में ही धांधली हुई।
ऐसे में वे उम्मीदवार ज्वाइनिंग के लिए जा ही नहीं रहे हैं, जिन्हें दस्तावेज में कोई हेराफेरी की है। उन्हें डर है कि क्रॉस वेरीफिकेशन में पकड़ा गए तो कहीं जेल ही न हो जाए।
अधिकारियों का ये है पक्ष
MP की एक Bharti ऐसी भी: ज्वाइनिंग के लिये बुलाया, फिर भी नहीं पहुंचे उम्मीदवार; खाली रह गए Patwari के दो हजार पदhttps://t.co/3PlVwGXM1D@DrMohanYadav51 @jitupatwari @NEYU4INDIA @NEYU4MP
#mppatwari #PatwariExam #MP_PATWARI_EXAM #madhyapradesh #BJP #Congress #MPNews… pic.twitter.com/BdBxYHpb9s— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 17, 2024
वहीं अधिकारी इस बात को नकारते हैं। उनके अनुसार पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) में ज्वाइनिंग के लिए जो कैंडिडेट नहीं आ पाए हैं, उनकी नौकरी दूसरी जगह लग चुकी है।
यही कारण है कि वे अब पटवारी पद पर ज्वाइन नहीं करना चाहते। इसी वजह से पोस्ट खाली है।
अब दो हजार पदों का क्या होगा
आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव तक भर्ती (MP Patwari Bharti) के लिए तीसरी काउंसलिंग हो, इसकी उम्मीद कम ही है।
चुनाव के बाद भर्ती के लिए काउंसलिंग का अतिरिक्त राउंड चलाना है या नहीं, ये निर्णय सरकार का होगा। हालांकि जानकार मानते हैं कि इसकी संभावना कम है।
हो ये सकता है कि नई भर्ती निकालकर इन्हें बैकलॉग में एडजस्ट कर दिया जाए।
दिल्ली में संभावित प्रदर्शन भी कैंसिल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद उम्मीदवार पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन (MP Patwari Bharti Protest) की रणनीति बना रहे थे।
अनुमति की लंबी वेटिंग के कारण अब तक ये प्रदर्शन नहीं हो सका। उम्मीदवार परमिशन लेने के लिए दिल्ली दौड़ लगा ही रहे थे और इधर आचार संहिता लग गई। मतलब दिल्ली प्रदर्शन कैंसिल हो गया है।
तो क्या पटवारी भर्ती विवाद खत्म
ऐसा नहीं है। भर्ती हो चुकी है, नये नवेले पटवारी ट्रेनिंग पर हैं। ज्वाइनिंग के विरूद्ध हाईकोर्ट जबलपुर (MP High Court) में लगी याचिका पर सुनवाई की तारीख नहीं मिली है। जिसका इसी सप्ताह मिलने की उम्मीद है।
अब इस मामले में कोई भी बड़ा अपडेट हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर ही सामने आएगा।