Advertisment

Jashpur CG News: पुलिस कस्‍टडी से हथकड़ी के साथ भागे दो चोर, एसपी ने एक एएसआई; आरक्षक को किया निलंबित ये लाइन अटैच

Jashpur CG News: पुलिस कस्‍टडी से हथकड़ी के साथ भागे दो चोर, एसपी ने एक एएसआई; आरक्षक को किया निलंबित ये लाइन अटैच

author-image
Sanjeet Kumar
Jashpur CG News

Jashpur CG News

Jashpur CG News: छत्‍तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर सरकार को विपक्ष लगातार घेर रही है। वहीं सरकार ने पुलिस को अलर्ट रहकर अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इधर पुलिस की पकड़ से ही अपराधी भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस कस्‍टडी से दो चोर हथकड़ी समेत ही भाग गए। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि छत्‍तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur CG News) जिले की कांसाबेल पुलिस कस्टडी से दो चोर हथकड़ी लगी हुई लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद एसपी शशिमोहन सिंह एक्‍शन में आए और उन्‍होंने लापरवाही बरतने पर एएसआई राजेश यादव, आरक्षक अशोक एक्का को सस्‍पेंड कर दिया। इसके साथ ही एक प्रधान आरक्षक और एक नगर सैनिक को लाइन अटैच कर दिया है।

चोरी के आरोप में तीन लोगों को किया था अरेस्‍ट 

जशपुर (Jashpur CG News) जिले के कांसाबेल पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। चोरी करने के आरोप में इन तीन 3 लोगों को पुलिस ने रविवार 1 सितंबर को शाम के समय अरेस्‍ट किया था। इन आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने पुलिस लेकर जा रही थी।

हथकड़ी लगी हुई चोर फरार

तीनों चोरों को पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गांव सरईटोला पुलिस के द्वारा ले जाया जा रहा था। इसी बीच करौंदा का जंगल आया। जहां दो चोर मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं एक चोर को हथकड़ी लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: National Youth Congress President: राष्‍ट्रीय यूथ कांग्रेस की दौड़ में छत्‍तीसगढ़ की शशि सिंह, रेस में 8 नाम; इंटरव्‍यू लेंगे राहुल गांधी 

रातभर खोजती रही पुलिस

चोरों के भागने के बाद जशपुर (Jashpur CG News) पुलिस की टीम रातभर उन्‍हें जंगल में खोजती रही, लेकिन चोर पुलिस के हात्‍थे नहीं लगे। इस पर आज जशपुर पुलिस अधिक्षक शशिमोहन सिंह ने लापरवाही बरतने पर एएसआई राजेश यादव, आरक्षक अशोक एक्का को सस्‍पेंड कर दिया। वहीं एक हेड कॉन्‍स्‍टेबल और एक नगर सैनिक को लाइन अटैच कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: CG RTO Employee Transfer: छत्‍तीसगढ़ के परिवहन विभाग में एक साथ 200 अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्‍ट 

Advertisment

घटना स्‍थल ले जा रही थी पुलिस

बता दें कि कांसाबेल पुलिस ने चोरी के मामले में सरइटोला के बाजारपारा (Jashpur CG News) और गोर्रापारा से तीन संदिग्‍ध चोरों को अरेस्‍ट किया था। जिन्‍हें माल बरामदगी के लिए पुलिस वाहन में बैठाकर घटनास्‍थल पत्‍थलगांव के ग्राम सरइटोला ले जाया जा रहा था। इस दौरान मौका पाते ही आरोपी फरार हो गए।

इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस (Jashpur CG News) उन तीनों आरोपी से चोरी के माल के संबंध में पूछताछ करने और चोरी के तरीके को जानने के लिए घटना स्‍थल लेकर जा रही थी। तभी जंगल में ये मौका पाकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। पुलिस पर गंभीर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG RTO Employee Transfer: छत्‍तीसगढ़ के परिवहन विभाग में एक साथ 200 अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्‍ट

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news jashpur news Bansal News cg police surguja news police custody SP suspended negligent constable SP suspended negligent ASI jashpur police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें