पुंछ। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश सोमवार को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। तलाश अभियान अब भी जारी है।
व्हाउट नाइट कोर ने ट्वीट किया, ‘‘ पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर। पुंछ सेक्टर में बीती रात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। दो घुसपैठिए मारे गए।’’ यह अभियान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को शुरू किया गया था।
Operation Bahadur #Poonch Sector. Major Infiltration Bid Eliminated in a joint operation by #IndianArmy & @JmuKmrPolice during the night of 17 Jul 23 in Poonch Sector. Two infiltrator have been eliminated. Search operations are in Progress.… pic.twitter.com/bFgUZZw5wS
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 17, 2023
ये भी पढ़ें:
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर सहित इन पदों पर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता
MP Election 2023: 19 जुलाई को BJP की बड़ी बैठक, बड़ी जिम्मेदारी को लेकर सूची होगी जारी!