Advertisment

MP News: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दो छात्र डैम में डूबे, पन्ना के धवारी डैम के पास गए थे घूमने, पैर फिसलने से हुआ हादसा

MP News: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दो छात्र डैम में डूबे, पन्ना के धवारी डैम के पास गए थे घूमने, पैर फिसलने से हुआ हादसा

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की पन्ना के धवारी डैम में डूबने से मौत हो गई। सूत्र बताते हैं हाल में ही परीक्षा होने के बाद तीन छात्र डैम पर घूमने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दो छात्र डूब गए और उनकी मौत हो (MP News) गई।

Advertisment

अरविंद उमरिया और कृष्णा पन्ना का रहने वाला था

जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार दोपहर का है। छात्र अरविंद प्रजापति (19 साल)  निवासी उमरिया, अभिषेक बैरवा निवासी राजस्थान अपने दोस्त कृष्णा गुप्ता  (20 साल) के साथ घूमने गए थे। तीनों ही एमजीएम (MGM) के एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में थे। हादसे में कृष्णा गुप्ता और अरविंद प्रजापति की मौत हो गई जबकि अभिषेक बैरवा बच गया। कृष्णा गुप्ता पन्ना का रहने वाला (MP News) था।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला

बताते हैं, दोपहर को डैम पर पैर फिसल जाने से अरविंद गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने पहुंचा कृष्णा गुप्ता भी डूबने लगा। दोनों को डूबते देख साथी अभिषेक बैरवा ने मदद की गुहार लगाई। जब तक आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचते तब बहुत देर हो चुकी थी यानी दोनों डूब चुके थे।

लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों को डैम से बाहर निकलवाया। बाद में दोनों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। टीआई रवि सिंह जादौन ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए (MP News) हैं।

Advertisment

11 सितंबर को दी थी छात्रों ने परीक्षा

इधर, एमवायएच के सुपरिडेंटेंट डॉ. अशोक यादव ने बताया कि 11 सितंबर को इन छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद ये पन्ना के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि इनकी प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं हुई थी। इनमें से छात्र कृष्णा पन्ना का रहने वाला (MP News) था।

पुलिस ने यह दी जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए अजयगढ़ पुलिस थाना के प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि तीन मेडिकल छात्र डैम पर गए हुए थे, इसी दौरान अरविंद और कृष्णा डूब गए, लेकिन उनके साथी अभिषेक बैरवा (19 साल) को बचा लिया गया। रेस्क्यू किया गया छात्र राजस्थान के पीपलखेड़ा का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि अभिषेक और अरविंद अजयगढ़ में कृष्णा गुप्ता के घर मिलने आए थे। यहीं से तीनों घूमने के लिए धवारी बांध के पास गए हुए (MP News) थे।

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, सेमरी-छापरी में काटी जा रही थी कॉलोनी, गेट तोड़ा और सड़क उखाड़ी

Advertisment

ये भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी सांसद के रवैये से परेशान BJP विधायक: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पार्टी के नेताओं ने किया विरोध

MP news एमपी न्यूज पन्ना panna MGM Medical College Medical students drown in Dhwari Dam Medical students die due to drowning in Dam एमजीएम मेडिकल कॉलेज धवारी डैम में मेडिकल छात्र डूबे मेडिकल छात्रों की डैम में डूबने से मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें