हाइलाइट्स
-
आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे जवान
-
आज दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
-
धमतरी में एक नक्सली को किया ढेर
Naxal Attack in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों शहीद जवानों के शव जगदलपुर लाए गए।
जहां आज करनपुर CRPF कैंप में अंतिम सलामी दी गई। इसके साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बता दें कि रविवार को सुकमा के कोराजगुड़ा में नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर जवानों के वाहन पर ब्लास्ट (Naxal Attack in Chhattisgarh) कर दिया था।
इस आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से वाहन चालक विष्णु और आरक्षक शैलेंद्र शहीद हो गए।
सुकमा में IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद, CRPF कैंप में दी अंतिम विदाई | JAGDALPUR NEWS #IEDBlast #sukma #CRPFCamp #jagdalpur #CGNews #chhattisgarh pic.twitter.com/EtKVgmvoPa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 24, 2024
सुकमा में नक्सलियों ने जवानों को नुक्सान पहुंचाने के इरादे से IED लगाया था। जिसकी चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए। दोनों सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवान थे।
जगरगुंडा इलाके की ये घटना है। आज सुबह शहीद जवानों को करनपुर CRPF कैंप (Naxal Attack in Chhattisgarh) में अंतिम विदाई दी गई। CRPF परिसर में शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद जवानों के शव गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
जवानों के शव गृहग्राम के लिए रवाना
दोनों जवानों को करनपुर CRPF कैंप (Naxal Attack in Chhattisgarh) लाया गया। जहां CRPF कैंप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद दोनों जवानों के शव गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
शहीद विष्णु केरल और शैलेंद्र उत्तर प्रदेश के निवासी थे। इस दौरान बस्तर आईजी सुंदर राज पी समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
धमतरी जिले में एक नक्सली ढेर
इधर धमतरी जिले के मुहकोट के जंगल में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ (Naxalite Encounter) में एक नक्सली ढेर हो गया है। सुरक्षा बलों ने शव बरामद किया है।
इस मामले को लेकर एसपी ने पुष्टि की है। एसपनी धमतरी आंजनये वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
मुहकोट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Naxalite Encounter) में एक पुरुष नक्सली को ढेर किया है। उसका शव भी बरामद किया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किए हैं।
23 जून को ये हुई थी घटना…
(Naxal Attack) छत्तीसगढ़ में रविवार को सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
नक्सलियों ने सिलगेर और टेकलगुडम के बीच पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट (Naxal Attack in Chhattisgarh) कर उड़ा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं.
जवान राशन लेकर जा रहे थे कैंप
बताया जा रहा है कि जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे. तभी टेकलगुडम में नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर जवानों के ट्रक पर हमला कर दिया.
बता दें कि टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली (Naxal Attack in Chhattisgarh) कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है. यहां सुरक्षाबलों का कैंप कुछ ही महीने पहले स्थापित किया गया है.
टेकलगुडेम के रास्ते में लगाया था IED
जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा क्षेत्र के सिलगेर कैंप से 201 कोबरा वाहिनी के जवानों के मूवमेंट के दौरान नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखा था.
जवानों का मूवमेंट ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर था. वहां रास्ते में IED (Naxal Attack in Chhattisgarh) प्लांट कर रखा गया था. दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही जवानों से भरा ट्रक वहां से निकला, IED की चपेट में आ गया.
ब्लास्ट की चपेट में आने से ट्रक चालक जवान विष्णु आर और सह चालक जवान शैलेंद्र शहीद हो गए. बाकी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ये जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे.
सीएम साय ने घटना पर जताया दुख
सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आ रही है.
ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल (Naxal Attack in Chhattisgarh) उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे.
ये खबर भी पढ़ें: NEET UG RE Exam: रीएग्जाम में 1563 में से आधे छात्र नहीं पहुंचे परीक्षा देने, NTA- शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी रहे मौजूद
महीना भर पहले थाना प्रभारी की गाड़ी को बनाया था निशाना
बता दें कि बीजापुर जिले में महीना भर पहले नक्सलियों (Naxal Attack in Chhattisgarh) के लगाए IED की चपेट में थाना प्रभारी की गाड़ी आ गई थी.
फरसेगढ़ थाना के प्रभारी आकाश मसीह अपने एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर की ओर आ रहे थे.
तभी फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर दिया. हालांकि थाना प्रभारी और जवान दोनों इस हमले में सुरक्षित बच गए हैं. वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा था.