Advertisment

Chhattisgarh IED Blast: आईईडी ब्‍लास्‍ट में STF के दो जवान शहीद, घायल चार जवानों को एयरलिफ्ट किया

Chhattisgarh IED Blast: आईईडी ब्‍लास्‍ट में STF के दो जवान शहीद, घायल चार जवानों को एयरलिफ्ट किया, एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे जवान

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh IED Blast: आईईडी ब्‍लास्‍ट में STF के दो जवान शहीद, घायल चार जवानों को एयरलिफ्ट किया

   हाइलाइट्स

  • एंटी नक्‍सल ऑपरेशन पर निकले थे जवान
  • नक्‍सलियों ने आईईडी प्‍लांट कर रखा था
  • ब्‍लास्‍ट में घायल जवानों को किया एयरलिफ्ट
Advertisment

Chhattisgarh IED Blast: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां घात लगाए बैठे नक्‍सलियों ने आईईडी ब्‍लास्‍ट प्‍लांट कर विस्‍फोट कर दिया। आईईडी की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए।

वहीं चार जवान घायल हैं। जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से इन्‍हें एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगल का है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार बीजापुर इलाके में एंटी नक्‍सल ऑपरेशन पर एसटीएफ के जवान निकले थे। इस ऑपरेशन से लौटते वक्‍त रास्‍ते में ब्‍लास्‍ट हो गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि रास्‍ते में पहले से घात लगाए बैठे नक्‍सलियों ने पहले से ही आईईडी प्‍लांट कर रखा था। जैसे ही जवान का काफिला वहां पहुंचा ब्‍लास्‍ट (Chhattisgarh IED Blast) कर दिया। इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए हैं। चार घायलों का इलाज जारी है।

   एसटीएफ के प्रधान आरक्षक, आरक्षक शहीद

एंटी नक्‍सल ऑपरेशन बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगल में जारी था। जहां आईईडी ब्‍लास्‍ट (Chhattisgarh IED Blast) की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए।

   चार घायल जवानों को किया एयरलिफ्ट

वहीं आईईडी ब्‍लास्‍ट (Chhattisgarh IED Blast) के इस हादसे में चार जवान भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्‍पताल में ले जाया गया है। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्‍टर की उड़ान में परेशानी हो रही थी।

Advertisment

इस दौरान कैंप में ही सभी घायलों का इलाज किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एयरलिफ्ट किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Baghnakh: लंदन से भारत लाया गया छत्रपति शिवाजी का बाघनख, सतारा के म्यूजियम में देख सकेंगे आप 

   महाराष्‍ट्र बॉर्डर पर 12 नक्‍सली ढेर

इधर हमारी पुलिस फोर्स ने 17 जुलाई को बड़ी सफलता हासिल की है। पखांजूर इलाके के जंगल और महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।

Advertisment

जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वही मौके से तीन AK-47, दो  INSAS, एक कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए माओवादियों में टिपागड दलम के प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल अत्राम की पहचान की गई है।

वहीं एनकाउंटर को लेकर डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि सर्चिंग जारी और भी नक्सली की मारे जानी की खबर है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें