Advertisment

छत्‍तीसगढ़ सेंट्रल जेल के पास फायर: रायपुर जेल में बंद है भाई, उससे मिलकर बाहर आए युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, घायल

Chhattisgarh Raipur Fire: छत्‍तीसगढ़ सेंट्रल जेल के पास फायर, रायपुर जेल के बाहर निकलकर की दो राउंड फायरिंग; घायल युवक अस्‍पताल में भर्ती

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Raipur Fire

Chhattisgarh Raipur Fire

Chhattisgarh Raipur Fire: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार की दोपहर के समय गोली चली। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस जवान बाहर आए इससे पहले ही दो लोगों ने एक युवक पर फायर किया। बताया जा रहा है कि गोली से घायल युवक शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मिलने गाया था।

Advertisment

मुलाकात के बाद वह बाहर (Chhattisgarh Raipur Fire) निकला। तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। युवक की गर्दन में गोली लगी है। जानकारी मिली है कि शेख साहिल आदतन बदमाश है। घायल को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बातचीत करने के दौरान किया फायर

[caption id="attachment_692412" align="alignnone" width="783"]Chhattisgarh Raipur Fire गोली से घायल युवक को भी लगे छर्रे[/caption]

परिजनों से जानकारी मिली है कि आपसी रंजिश (Chhattisgarh Raipur Fire) के चलते गफ्फार के द्वारा हमला कराया है। जानकारी मिली है कि किसी शानू नामक युवक के द्वारा गोली चलाई गई है। साहिल का भाई जेल में बंद है। इसके चलते उसका पूरा परिवार सोमवार 4 नवंबर को उससे मिलने गया था।

Advertisment

मुलाकात के बाद जब ये लोग बाहर निकले तो एक युवक साहिल से बात करने लगा। तभी पास में खड़े दूसरे युवक ने उस पर गोली चला दी। ये लोग लगभग 8 से 10 लोग थे। हमले के बाद सभी फरार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यात्रियों की बढ़ी परेशानी: ट्रेनों में नो रुम होने से फ्लाइट का बढ़ा किराया, दो से तीन गुना महंगे हुए टिकट

आरोपी, पीडित ये सभी अपराधी हैं

पुलिस ने जानकारी दी कि शाहरुख और शानू उर्फ सरफराज दोनों ही 307 के अपराध (Chhattisgarh Raipur Fire) मामले में आरोपी हैं। संतोषी नगर के रहने वाला साहिल कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। उसका भाई एनडीपीएस एक्ट मामले में जेल में है।

Advertisment

जेल से बाहर निकलने के दौरान देसी कट्टा से उस पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने बताया कि ये करीब दो साल पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है। इस मामले में असली वजह क्‍या है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी में पैदा होगा बैंगनी आलू: पोषण से भरपूर पोटैटो से किसानों की आय होगी दोगुनी, इसे खाने से ही कई बीमारियां होंगी ठीक

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News raipur central jail CG Politics raipur crime raipur police cg politics news CG Raipur Fire raipur crime news cg crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें