MP Viral Story: मध्यप्रदेश के गुना जिले का एक हैरान कर देने वाला मामला इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों को डांस करते समय रील्स या फिर वीडियो बनाते तो ज़रूर देखा होगा, ताकि उसे सोशल मीडिया पर डाल सके. आज के इस दौर में युवाओं के बीच इसका अच्छा खासा क्रेज भी है.
शायद इसीलिए कोई भी अपना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है. कई बार तो वीडियो यूजर्स को काफ़ी पसंद भी आता है. तो वहीं, अब एक ऐसा मामला भी सामने आया है, जिसमें रील्स बनाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.
वायरल रील्स पर कॉलेज प्रशासन का एक्शन
जी हां, दरअसल, एमपी के गुना जिले में लॉ कॉलेज के दो प्रोफेसरों को रील्स वीडियो बनाने के कारण कॉलेज प्रशासन ने नोटिस भेज दिया है. उनका डांस वीडियो वायरल होने के बाद नोटिस भेजा गया है. इस वीडियो में लॉ कॉलेज के दो प्रोफेसर सड़क किनारे खड़े होकर डांस वीडियो बनाते नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने उन्हें नोटिस भेजा है. ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
देंखे वायरल वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/CozkocwjHTz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4dab074e-9c64-424e-95d3-0ac42222aae7
डांस वीडियो में दिख रहे दोनों लोग लॉ कॉलेज के स्टाफ दुष्यंत कौल और अंग्रेजी डिपार्टमेंट की लेक्चरर शालिनी कौशिक है. इस वायरल वीडियो से साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें डांस करना काफी पसंद है. यहीं कारण है कि उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई डांस वीडियो मिल जाएंगे.
सपोर्ट में आए कई कॉलेज स्टुडेंट
इस नोटिस के बाद से ही कई यूजर्स और कॉलेज के स्टुडेंट प्रोफेसरों के सपोर्ट में आ गए हैं. इस नोटिस पर असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी कौशिक का कहना है कि उनके डांस में कुछ भी भड़काऊ या फिर गलत नहीं है. फिलहाल, इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट के जरिये अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है.
एक यूजर ने लिखा, बहुत शानदार! नोटिस मिलना गलत और निजी स्वतंत्रता के विरुद्ध है, इसका विरोध हो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है ग़जब का टैलेंट है आपका! प्रोफेसरों की भी निजी जिंदगी होती है, आपके कॉलेज से आपको नोटिस मिलना निजी जिन्दगी में भी रोक लगाना ग़लत है.
ये भी पढ़ें:
International Labour Day 2023: क्यों मनाया गया मजदूर दिवस? जानें इतिहास और इस साल की थीम