Advertisment

सुरक्षाकर्मी की हत्या कर खूंखार उग्रवादी समेत दो कैदी जेल से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

सुरक्षाकर्मी की हत्या कर खूंखार उग्रवादी समेत दो कैदी जेल से फरार, तलाश में जुटी पुलिस Two prisoners, including a dreaded militant, escaped from jail after killing a security guard, police engaged in search sm

author-image
Bansal News
सुरक्षाकर्मी की हत्या कर खूंखार उग्रवादी समेत दो कैदी जेल से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के दो उग्रवादी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की हत्या कर तिरप जिले की खोंसा जेल से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि जेल के विशेष प्रकोष्ठ में कैद दो उग्रवादी रोकसेन होमचा लोवांग और तिप्तु कितनिया ने कांस्टेबल वांगन्याम बोसई से सर्विस राइफल छीन ली और रविवार को शाम करीब पांच बजे बोसई पर गोली चलाई तथा जेल से फरार हो गए। बोसई के पेट में गोली लगी थी।

Advertisment

असम के डिब्रूगढ़ जिले में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। कितनिया चांगलांग जिले में खारसांग का निवासी है जो विचाराधीन कैदी था और तिरप जिले में बोरदुरिया का निवासी लोवांग हत्या के मामले में सजा काट रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और छठी असम राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी के नेतृत्व में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। सिंह ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

india news in hindi Latest India News Updates Arunachal Pradesh News arunachal jailbreak khonsa jailbreak militant escaped from jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें