Advertisment

TWO PLUS TWO SUMMIT: अगले सप्ताह यहां होगी अमेरिका भारत की खास अंतरसत्रीय बैठक

TWO PLUS TWO SUMMIT: अगले सप्ताह यहां होगी अमेरिका भारत टू प्लस टू अंतरसत्रीय बैठक

author-image
Bansal News
TWO PLUS TWO SUMMIT: अगले सप्ताह यहां होगी अमेरिका भारत की खास अंतरसत्रीय बैठक

DELHI: अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों का एक समूह अमेरिका-भारत टू प्लस टू अंतरसत्रीय बैठक और समुद्री सुरक्षा वार्ता में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह भारत आएगा। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम पांच से आठ सितंबर तक चलेगा।इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू करेंगे। मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इसका उद्देश्य अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करना है।

Advertisment

मंत्रालय ने दी जानकारी

मंत्रालय ने कहा कि लू पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो के लिए उप सहायक विदेश मंत्री कैमिली डावसन के साथ क्वाड के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे और अमेरिका-भारत टू प्लस टू अंतरसत्रीय बैठक के लिए हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के रक्षा सहायक मंत्री एली रैटनर के साथ समुद्री सुरक्षा वार्ता में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ उन तरीकों पर चर्चा करेगा कि कैसे अमेरिका और भारत एक स्वतंत्र एवं खुले, जुड़े, समृद्ध, लचीले और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के लिए अपने सहयोग का विस्तार कर सकते हैं तथा जहां मानवाधिकारों का सम्मान हो।’’ लू महिला उद्यमियों के साथ अमेरिका-भारत महिला आर्थिक सशक्तीकरण गठबंधन के तहत एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

आयोजन का बताया उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य कार्यबल में महिलाओं की सार्थक भागीदारी के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा बढ़ाना है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह वरिष्ठ व्यावसायिक अधिकारियों के साथ एक गोलमेज चर्चा में भी शामिल होंगे।

india national news TWO PLUS TWO SUMMIT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें