/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/loksabha-news-1.jpg)
Parliament Security Breach: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही अचानक दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
दोनों को पकड़ लिया गया
सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से 2 व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति टेबल को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।
सदन में फैलाई टियर गैस
पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
https://twitter.com/ANI/status/1734842655962693883?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1734842655962693883%7Ctwgr%5E58615f9208bca6139519ab8e0eda7a19f65ac67e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fvisitor-jumps-into-the-lok-sabha-chamber-from-the-gallery-house-adjourned-ntc-1837740-2023-12-13
कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने टियर गैस का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे।
सुरक्षा में बड़ी चूक
समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/loksabha-news-859x540.jpg)
उन्होंने कहा, ‘‘यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी। हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है। इस तरह से तो कोई जूते में बम रखकर आ सकता है।’’
हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर आगे ध्यान देने की जरूरत है। संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें