नोएडा (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले के दो थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में मामूरा गांव स्थित एक पीजी में रहने वाले अध्यापक सुमित सिंह का शव सोमवार रात को पीजी में मिला।
उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पीजी में प्रवेश किया।
पुलिस को शक है कि मानसिक तनाव के चलते मृतक ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को मौके से शराब की कई बोतलें मिली है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले शिव कुमार (25 वर्ष) ने सोमवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमार मूल रूप से हरदोई का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी