इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जीवाड़े के जरिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का बेजा फायदा लिए जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में अनाज के कारोबार से जुड़ी एक स्थानीय कंपनी के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने दी जानकारी
एमपी के इंदौर में हुए इस तरह के फर्जीवाड़े के संबंध में इंदौर के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी। आधिकारी के मुताबिक मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। कुछ और जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
फर्जी बिल पेश किए गए
अधिकारी ने बताया है कि शहर में अनाज की खरीद-फरोख्त से जुड़ी एक कंपनी ने फर्जी बिल पेश किए और आईटीसी के रूप में सरकारी खजाने से 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का बेजा फायदा ले लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात के एक दलाल के जरिए किया फर्जीवाड़ा
अधिकारी के मुताबिक इस सह-आरोपी ने इंदौर की कंपनी के मालिक को गुजरात के एक दलाल के जरिए फर्जी कंपनियों के फर्जी बिल मुहैया कराए, जिनके आधार पर आईटीसी का बेजा लाभ लिया गया। जब इस संबंध में पता चला तो मामले के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्रवाई की गई। मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।
कमीशन लेकर करता है काम
उन्होंने बताया कि गुजरात के दलाल से जुड़ा यह व्यक्ति फर्जी बिल मुहैया कराने का काम कमीशन लेकर करता है और जीएसटी धोखाधड़ी के इसी तरह के अन्य मामले में 2021 के दौरान भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अनाज के कारोबार से जुड़ी कंपनी की जीएसटी धोखाधड़ी के मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़ें-
Wrestlers Protest: पूर्व IPS ने पहलवानों को लेकर कह दी ऐसी बात, पहलवान पूनिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नर्मदा नदी में तीन युवकों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
Ram Siya Ram Song Released: भगवान राम और माता सीता के प्रेम से लेकर विरह को दर्शाता गाना, देखिए यहां