महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में 300 रुपए के भुगतान को लेकर 35 वर्षीय श्रमिक की कथित रूप से हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिल लाइन पुलिस थाने के निरीक्षक एम के खांडरे ने बताया कि राहुल रत्न घटगे (28) और बंटी साबले (26) ने सोमवार रात को बहस के बाद मनोज हाटकर की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने घटगे के लिए रंगाई का एक काम किया था। घटगे को पीड़ित को 300 रुपए देने थे और जब पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो आरोपी ने गुस्से में उसे पीटना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी। शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश