Advertisment

Surguja News: छत्‍तीसगढ़ के चैनपुर गांव में उल्‍टी-दस्‍त के मिले मरीज, इलाज के दौरान दो की मौत

Surguja News: छत्‍तीसगढ़ के चैनपुर गांव में उल्‍टी-दस्‍त के मिले मरीज, 15 मरीजों को किया भर्ती, इलाज के दौरान दो की मौत

author-image
Sanjeet Kumar
Surguja News

Surguja News

Surguja News: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा संभाग चैनपुर गांव में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। जहां उल्‍टी-दस्‍त के मरीज मिल रहे हैं।

Advertisment

चैनपुर गांव में अब तक 25 से ज्‍यादा उल्‍टी दस्‍त के मरीज (Surguja News) मिल चुके हैं। वहीं दो मरीजों की अंबिकापुर के अस्‍पताल में मौत हो गई है। इस घटना के सामने आने के बाद हेल्‍थ विभाग की टीम एक्टिव हो गई है।


सरगुजा (Surguja News) के चैनपुर गांव में उल्टी दस्त के 25 मरीज मिल चुके हैं। जहां से स्वास्थ्य विभाग ने 15 मरीजों को भर्ती कराया है।

Advertisment

वहीं इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है। मृतकों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था इलाज। इसकी पुष्टि जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने की है।

उदयपुर ब्‍लॉक के गांव में जांच शुरू

मौसमी बीमारी की चपेट में आए ग्रामीणों का इलाज जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Surguja News) की टीम को गांव में उल्‍टी दस्‍त के मरीजों के होने की पुष्टि और इसका प्रकोप बढ़ने की सूचना मिली थी।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम गांव पहुंची। जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही इस गांव में 25 मरीज उल्‍टी दस्‍त के सामने आए है, इनमें से 15 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि अन्‍य मरीजों को दवाई दी गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम गांव में जांच कर रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: आखिरी सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्‍तों की भीड़, सुबह से ही चल रहा पूजन-अनुष्‍ठान और जलाभिषेक

दो मरीजों की मौत, पानी की होगी जांच

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान उल्‍टी दस्‍त के 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी अस्‍पताल में मरीजों का इलाज जारी है।

सरगुजा (Surguja News) के जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने जानकारी दी कि 34 वर्षीय अर्जुन राम और 58 वर्षीय महिला सोनकुंवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने उल्टी-दस्त का प्रकोप कम करने गांव में जांच शुरू कर दी है। अमले को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Advertisment

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Health Department Surguja surguja news surguja police Seasonal disease Surguja Hospital Chainpur village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें