Advertisment

MP News: नए CM की पहली कैबिनेट बैठक, हर जिले में खुलेंगे पीएम एक्सीलेंस स्कूल, मांस और अंडों की दुकानों पर होगी सख्ती

मप्र के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में सीएम की कुर्सी संभालते ही प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने

author-image
Agnesh Parashar
MP News: नए CM की पहली कैबिनेट बैठक, हर जिले में खुलेंगे पीएम एक्सीलेंस स्कूल, मांस और अंडों की दुकानों पर होगी सख्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में सीएम की कुर्सी संभालते ही प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है ।

Advertisment

इसी के साथ ही उन्होंने पहले राजनीतिक नियुक्ति करने का फैसला लेते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुशमारिया को पिछला वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह आदेश जारी होते ही कुछ मारिया ने भी बुधवार 13 दिसंबर की शाम पदभार संभाल लिया है। इससे पहले इस पद पर गौरीशंकर बिसेन थे।

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया को OBC आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है।

मोहन यादव की कैबिनेट में हुए ये फैसले

आज मप्र के नए सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की बैठक ली जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मप्र में अब खुले में मांस और अंडों की दुकानों पर सख्ती बढ़ेगी। अब इनका  व्यापार सिर्फ नियमों के हिसाब से ही किया जा सकेगा।

वहीं अब प्रदेश के हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बनाए जाएंगे। इन कॉलेजों में प्रत्येक कार्स की पढ़ाई होगी। इन स्कलों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।

Advertisment

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छात्रों के दस्तावेज रखने की भी नई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए डीजी लॉकर बनाए जाएंगे। इस नियम को प्रदेश को 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभाला पदभार

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दोपहर को महाकाल के दर्शन के लिए अपने गृह नगर उज्जैन गए थे। शाम को वहां से लौट कर वे सीधे स्टेट हैंगर से मंत्रालय पहुंचे यहां सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री के कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर सीएम का कार्यभार संभाला।

लाउड स्पीकर उपयोग पर बैन

इस समय उनके साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला मुख्य सचिव वीर राणा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे इसके बाद सीएम की कुर्सी संभालते ही मोहन यादव ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।

Advertisment

धर्म गुरुओं से की जाएगी चर्चा

गृह विभाग ने उनके इस आदेश पर तत्काल अमल करते हुए प्रदेश के सभी संभागीय कमिश्नर आईजी पुलिस कलेक्टर और सभी जिलों के एसपी को धार्मिक और अन्य स्थलों पर नियमों के खिलाफ बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया आदेश में पुलिस और प्रशासन के अफसर को धर्म गुरुओं से चर्चा कर समन्वय के आधार पर लादू स्पीकर हटाने का प्रयास करने को कहा गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रदेश में ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाएंगे जहां नियमों के मुताबिक लाउड स्पीकर के उपयोग का पालन नहीं हो रहा है इस निर्देश के अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पहली राजनीतिक नियुक्ति करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया है।

सामान्य प्रशासन विभाग से इस बारे में आदेश जारी होते हुए जारी होते ही कुछ मारिया ने आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG New CM: विष्णुदेव साय ने CM, तो अरुण और विजय ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, मोदी, शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

MP CM Mohan Yadav: दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, शाम 4 बजे भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे

MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए?

MP news मप्र न्यूज MP CM CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव loudspeaker ban MP Ramkrishna Kusmaria मप्र सीएम रामकृष्ण कुसमरिया लाउडस्पीकर बैन मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें