भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में सीएम की कुर्सी संभालते ही प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है ।
इसी के साथ ही उन्होंने पहले राजनीतिक नियुक्ति करने का फैसला लेते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुशमारिया को पिछला वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह आदेश जारी होते ही कुछ मारिया ने भी बुधवार 13 दिसंबर की शाम पदभार संभाल लिया है। इससे पहले इस पद पर गौरीशंकर बिसेन थे।
मोहन यादव की कैबिनेट में हुए ये फैसले
आज मप्र के नए सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की बैठक ली जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मप्र में अब खुले में मांस और अंडों की दुकानों पर सख्ती बढ़ेगी। अब इनका व्यापार सिर्फ नियमों के हिसाब से ही किया जा सकेगा।
वहीं अब प्रदेश के हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बनाए जाएंगे। इन कॉलेजों में प्रत्येक कार्स की पढ़ाई होगी। इन स्कलों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छात्रों के दस्तावेज रखने की भी नई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए डीजी लॉकर बनाए जाएंगे। इस नियम को प्रदेश को 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभाला पदभार
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दोपहर को महाकाल के दर्शन के लिए अपने गृह नगर उज्जैन गए थे। शाम को वहां से लौट कर वे सीधे स्टेट हैंगर से मंत्रालय पहुंचे यहां सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री के कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर सीएम का कार्यभार संभाला।
लाउड स्पीकर उपयोग पर बैन
इस समय उनके साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला मुख्य सचिव वीर राणा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे इसके बाद सीएम की कुर्सी संभालते ही मोहन यादव ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।
धर्म गुरुओं से की जाएगी चर्चा
गृह विभाग ने उनके इस आदेश पर तत्काल अमल करते हुए प्रदेश के सभी संभागीय कमिश्नर आईजी पुलिस कलेक्टर और सभी जिलों के एसपी को धार्मिक और अन्य स्थलों पर नियमों के खिलाफ बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया आदेश में पुलिस और प्रशासन के अफसर को धर्म गुरुओं से चर्चा कर समन्वय के आधार पर लादू स्पीकर हटाने का प्रयास करने को कहा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रदेश में ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाएंगे जहां नियमों के मुताबिक लाउड स्पीकर के उपयोग का पालन नहीं हो रहा है इस निर्देश के अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पहली राजनीतिक नियुक्ति करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया है।
सामान्य प्रशासन विभाग से इस बारे में आदेश जारी होते हुए जारी होते ही कुछ मारिया ने आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।
ये भी पढ़ें:
Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा