/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nar-2.jpg)
इंदौर। प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना महामारी अपने प्रचंड दौर में है। रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोरोना का डर एक बार फिर जेलों तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के डर से सरकार ने कैदियों को फिर से 60 दिन के पैरोल पर छोड़ने का फैसला लिया है। प्रदेशभर की जेलों में बंद करीब साढ़े चार हजार कैदियों को सरकार रिहा करने जा रही है।
सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस फैसले के तहत जेलों के अंदर कैद दंडित बंदियों को 60 दिन की पैरोल मिलने वाली है। इसकी जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। मिश्रा ने महामारी के ऐसे संकट के समय में समाज से भी सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महामारी के ऐसे भीषण समय में समाज का साथ जरूरी है। हम सब मिलकर इस महामारी से उबर जाएंगे। मिश्रा ने कहा कि सरकार जन जागरण अभियान भी शुरू करने जा रही है।
लोगों से सहयोग की अपील
इस अभियान के तहत लोगों से सहयोग की अपील की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण की रफ्तार पर काबू नहीं हो पा रहा है। इसी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। स्वास्थय विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को इंदौर में 1837 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं 7 लोगों ने यहां कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। वहीं राजधानी में 1836 नए केस सामने आए हैं और 9 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। इसका साथ ग्वालियर में भी संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां मंगलवार को 1198 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ 8 लोगों ने इस महामारी के दंश से दम तोड़ा है। जबलपुर में 799 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 7 लोग इस महामारी का शिकार होकर काल के गाल में समाए हैं। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कुल 13417 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 98 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि मंगलवार को 11577 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। यह मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें