Advertisment

जंग का मैदान बना ऑपरेशन थिएटर, दो महिला डॉक्टरों में जमकर मारपीट

जंग का मैदान बना ऑपरेशन थिएटर, दो महिला डॉक्टरों में जमकर मारपीट two Lady Doctor Fight In Hamirpur District Women Hospital Operation Theater vkj

author-image
deepak
जंग का मैदान बना ऑपरेशन थिएटर, दो महिला डॉक्टरों में जमकर मारपीट

उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जिला महिला अस्पताल में दो लेडी डॉक्टरों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते ऑपरेशन थिएटर जंग का मैदान बन गया। दोनों डॉक्टरों में मारपीट हो गई, जिससे हॉस्पिटल में हंगामा मच गया। इसी बीच एक लेडी डॉक्टर ने पूरे हंगामा का वीडियो भी बना लिया। बीते मंगलवार को जूनियर डॉक्टर ने इस मामले की तहरीर सदर कोतवाली में देकर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है। इधर इस घटना को लेकर सीएमओं ने जांच करने के आदेश दिए है। वहीं जूनियर डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर लगातार अभद्रता करने का आरोप लगाया। वहीं सीनियर डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्हें बाहर से इंजेक्शन मांगाकर प्रसूता को लगाने से रोका था, जिस पर विवाद हुआ।

Advertisment

जिला महिला अस्पताल में आए दिन लेडी डॉक्टरों में विवाद होता रहता है। लेकिन इस बार तो ऑपरेशन थिएटर में ही सीनियर और जूनियर लेडी डॉक्टरों में हाथापाई हो गई। इस बीच ऑपरेशन थिएटर में प्रसव कराने आई महिलाओं में अफरातफरी मच गई। घटना की एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर जूनियर डॉक्टर ने सदर कोतवाली में दे दी है। जूनियर डॉ.अंशु मिश्रा ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर सीनियर डॉ.आशा सचान पर गंभीर आरोप लगाए है। उसने बताया कि सोमवार को देर शाम एक महिला का ओटी में प्रसव कराया गया था, जिसकी छुट्टी होनी थी। बताया कि मंगलवार को वह महिला मरीज को देखने हास्पिटल गई थी। प्रसूता को लेकर ओटी में लिटाकर जैसे ही जांच की जा रही थी, तभी डॉ.आशा सचान वहां आ गईं और अभद्रता करने लगी।

कई बार हो चुकी है अभद्रता

आरोप है कि डॉ.आशा सचान ने मोबाइल से वीडियो बनाता देख हाथापाई कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। डॉ.अंशु मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके साथ यही सीनियर डॉक्टर कई बार अभद्रता कर चुकी है। इधर डॉ.आशा सचान ने बताया कि जूनियर डॉ. अंशु मिश्रा की नाइट ड्यूटी थी। ये आज ड्यूटी खत्म होने के बाद भी हॉस्पिटल में थी और बाहर से इंजेक्शन मंगवाकर प्रसूता को लगा रही थी, जिसे देख मना किया गया था।

कमेटी करेगी मामले की जांच

सीएमओ डॉ. एके रावत ने महिला अस्पताल में हुए विवाद को लेकर जांच के आदेश किए गए है। बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एसीएमओ के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें