Advertisment

IPS left jobs: दो IPS अफसरों ने क्यों नौकरी छोड़ी, काम्या मिश्रा के बाद शिवदीप लांडे ने भी दिया इस्तीफा

IPS left jobs: दो IPS अफसरों ने क्यों नौकरी छोड़ी, काम्या मिश्रा के बाद शिवदीप लांडे ने भी दिया इस्तीफा, पूरे देश में चर्चा

author-image
BP Shrivastava
IPS left jobs

IPS left jobs: देश के दो आईपीएस अफसरों के दो महीने नौकरी क्यों नौकरी छोड़ दी? यह सवाल बिहार समेत पूरे देश में गूंज रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने भारतीय पुलिस सर्विस (IPS)से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले अगस्त में 2019 बैच की अफसर काम्या मिश्रा ने सेवा से इस्तीफा (IPS left jobs) दे दिया था। तब वो दरभंगा ग्रामीण की एसपी थीं।

Advertisment

दो महीने में दो IPS अफसरों का इस्तीफा

बिहार कैडर के 2006 बैच के अफसर शिवदीप लांडे मौजूदा समय में पूर्णिया रेंज के आईजी थे। पिछले दो महीने में नौकरी से इस्तीफा देने वाले वे राज्य के दूसरे आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले अगस्त में 2019 बैच की अफसर काम्या मिश्रा ने सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वे दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक (IPS left jobs) थीं।

अगस्त में काम्या मिश्रा ने भी छोड़ी थी नौकरी

22 साल की उम्र में IPS बनीं काम्या मिश्रा ने 5 साल नौकरी करने के बाद अगस्त 2024 में इस्तीफा (IPS left jobs) दे दिया था। उनके इस तरह अचानक इस्तीफा देने से हर कोई हैरान था। बताते हैं वे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मर्डर की गुत्थी सुलझा रही थीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भी इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।

शिवदीप ने इस्तीफे के क्या वजह बताई?

वहीं दूसरी ओर अपना इस्तीफा (IPS left jobs) देने के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा, मैंने कुछ निजी कारणों से आईपीएस से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल मैं बिहार में ही रहूंगा और लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।

Advertisment

शिवदीप महाराष्ट्र में भी डेपुटेशन पर रहे

शिवदीप लांडे मुंगेर, अररिया और पटना सिटी समेत कई जिलों के एसपी रहे हैं। वे पांच साल के लिए डेपुटेशन पर महाराष्ट्र भी गए थे। इसके बाद वे 2022 में बिहार लौट आए थे। बाद में उन्होंने कोसी रेंज के आईजी के रूप में बिहार पुलिस में सेवाएं (IPS left jobs) दीं।

ये भी पढ़े: मिड-डे-मील में सब्जी से आलू गायब, दाल में सिर्फ पानी: जिसे मंत्रीजी चख भी नहीं पाए, बच्चों को रोज परोसा जा रहा वही खाना

ये भी पढ़े: Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान, शनिवार से काम पर लौटेंगे

Advertisment
Bihar news बिहार Patna News महाराष्ट्र आईपीएस अधिकारी IPS left jobs Kamya Mishra resigned ips Kamya Mishra purnea news Shivdeep Lande News Shivdeep Lande IG Purnea Range IPS Shivdeep Lande IPS Shivdeep Lande resign आईपीएस शिवदीप लांडे आईपीएस काम्या मिश्रा आईपीएस न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें