Advertisment

Independence Day TV Premier: इस स्वतंत्रता दिवस पर दो जबर्दस्त वर्ल्ड TV प्रीमियर्स का लगेगा तड़का, जानें यहां

इस स्वतंत्रता दिवस पर ज़ी सिनेमा हफ्ते भर के रोमांच के साथ लेकर आ रहा है दो जबर्दस्त वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर्स – ‘रावणासुर’ और ‘छत्रपति’

author-image
Bansal News
Independence Day TV Premier: इस स्वतंत्रता दिवस पर दो जबर्दस्त वर्ल्ड TV प्रीमियर्स का लगेगा तड़का, जानें यहां

Independence Day TV Premier:  स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक जज़्बात है, और ज़ी सिनेमा इसे बखूबी महसूस करता है। इस साल इस जश्न का उत्साह दोगुना करते हुए यह चैनल शनिवार 12 अगस्त से नॉन-स्टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाने जा रहा है।

Advertisment

इंडिपेंडेंस डे पर फिल्मों के प्रीमियर्स का डबल धमाका होगा, जिसमें दोपहर 1 बजे मास महाराजा - रवि तेजा की ‘रावणासुर’ और रात 8 बजे बेहद टैलेंटेड बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘छत्रपति’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर्स होंगे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

12 अगस्त तक लगेगा फिल्मों का मेला

इस जश्न की शुरुआत होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ - एक ऐसी फिल्म जिसने दुनिया के मंच पर भारतीय सिनेमा की शान बढ़ाई और हर भारतीय को गर्व से भर दिया। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी यह भव्य फिल्म 12 अगस्त को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।

इसके बाद 13 अगस्त को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर दस्तक देगी फिल्म ‘अखंडा’, जो हमें बहादुरी और जांबाज़ी के शानदार सफर पर ले जाएगी। 14 अगस्त को इस चैनल पर आएगी रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, जो देश की रक्षा की खातिर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जंग से सराबोर होगी।

Advertisment

जानिए कैसी है रावणासुर

“इस दुनिया में अगर कोई मुझे रोकने वाला शख्स मौजूद है, तो वो मैं हूं...” बेमिसाल मास महाराजा रवि तेजा के इस डायलॉग में समाया है उनके किरदार का दम और दर्शकों पर उनकी मजबूत पकड़! 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे जोरदार नज़ारों, जानदार कहानी और जबर्दस्त एक्शन से भरपूर फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘रावणासुर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।

उसी दिन रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर फिल्म ‘छत्रपति’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी होगा, जो धमाकेदार एक्शन, दमदार डायलॉग्स और जोरदार अदाकारी के साथ आपकी फैमिली वॉच-लिस्ट में जान डाल देगी।

छत्रपति में दिखाया अभिनय का दम

इस फिल्म में लोकप्रिय हीरो बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास, जोश से भरी नुशरत भरूचा, प्रतिभाशाली एक्ट्रेस भाग्यश्री और टैलेंटेड शरद केलकर ने अपने अभिनय का दम दिखाया है। “जो दूसरे के लिए जिए वो कहलाता है ‘छत्रपति’...!” तो आप भी शिवा के इस सफर में शामिल हो जाइए, जो अन्याय के खिलाफ लड़ने और अपने परिवार से मिलने के मिशन पर निकलता है।

Advertisment

यह एसएस राजामौली की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की टीम ने ही लिखा है। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म आपके पूरे परिवार का जमकर मनोरंजन करेगी।

15 अगस्त पर फिर जगेगा जादू

प्रीमियर्स के इस डबल धमाके के अलावा 15 अगस्त का दिन ‘बिग धमाका’ और ‘आचार्य’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से खचाखच भरा होगा। इसी दिन फिल्म ‘गदर - एक प्रेम कथा’ का भी स्पेशल शो होगा, जो दर्शकों के दिलों दिमाग में एक बार फिर वही जादू जगा देगा। इसके बाद 16 अगस्त को थैंक गॉड, कार्तिकेय 2, वलिमई और बिंबिसारा जैसी फिल्मों के साथ यह जश्न जारी रहेगा।तो आप भी इस शानदार जश्न के लिए तैयार हो जाइए, 12 अगस्त से, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

ये भी पढ़ें

PM Modi Sagar Visit: पीएम मोदी का सागर दौरा, आज रखेंगे संत रविदास मंदिर की आधारशिला, 500 से अधिक संत होंगे शामिल

Advertisment

Weather Update Today: इन राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Healthy Diet Tips: शाकाहारी भोजन बढ़ा सकता है ब्रेनस्ट्रोक का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Aaj ka Rashifal: मेष, कन्या और मीन राशि के लोगों के कारोबार और व्यवसाय में वृद्धि होगी, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Aaj Ka Panchang: सावन पूर्णिमा पर शुभ काम शुरू करने से पहले जान लें शुभ मुहूर्त और राहु काल

Entertainment News Chatrapati shivaji Zee Cinema ravanasur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें