Advertisment

MP News: इंदौर में BMW की टक्कर से दो युवतियों की मौत, भोपाल में दो दोस्त कार की चपेट में आए, एक की जान गई

MP News: इंदौर में BMW की टक्कर से दो युवतियों की मौत, भोपाल में दो दोस्त कार की चपेट में आए, एक की जान गई

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में हिट एंड रन की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इंदौर में एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवतियों की मौत हो गई। वहीं भोपाल में कार की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई।

Advertisment

इंदौर में कार की टक्कर से सड़क के दूसरी ओर जा गिरी युवतियां

इंदौर में हादसे की खबर शनिवार रात की है। जहां खजराना इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर से जा रही दो युवतियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरीं। इसक एक्सीडेंट में दोनों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीएमडब्ल्यू कार ने कुछ और लोगों को भी टक्कर मारी है। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।

मरने वाली एक युवती शिवपुरी की निवासी

publive-image

खजराना पुलिस के मुताबिक मृतक लड़कियों के नाम दीक्षा पिता आशोक जादौन और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर है। बताते हैं दोनों मेला देखकर लौट रही थीं। हादसे के बाद राहगीर तत्काल दोनों को अलग-अलग निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इनमें से मृतक लक्ष्मी शिवपुरी की रहने वाली थी। उसके पिता किसान हैं।

Advertisment

कार तेज रफ्तार में थी, हादसे के बाद ड्राइवर भागा

पुलिस के मुताबिक नेवी ब्लू रंग की कार (नंबर CH01AU1061) तेज रफ्तार में थी और युवतियों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई थी। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया।

भोपाल में कार ने युवक को दूर तक घसीटा

publive-image

राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो दोस्तों को कार ने रविवार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार युवक को 20 मीटर तक घसीटती ले गई। इसके बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे का इस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह हादसा रविवार सुबह 4 बजे लिली टॉकीज के पास हुआ। घायल युवक गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन चालक की पहचान की जा सके।

Advertisment

चाय पीकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आई कार

जिंसी इलाके का रहने वाला फरीद कुरैशी (27) पिता रईस कुरैशी हम्माली करता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वह अपने दोस्त शमीम और सोहेल के साथ चाय पीने निकला था। काजी कैंप से तीनों दोस्त चाय पीकर तड़के सुबह करीब 4 बजे लौट रहे थे। लिली टॉकीज के सामने फरीद ने गाड़ी रुकवाई। वह सड़क किनारे सोहेल के साथ टॉयलेट करने चला गया।

इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों दोस्त कार के बंपर में फंस गए। इसके बाद कार फरीद को करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार लेकर भाग गया।

एक महीने पहले बेटी का पिता बना था फरीद

जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले फरीद का निकाह हुआ था। एक महीने पहले ही उसके घर में बेटी के रूप में खुशियां आईं थी।
फरीद के भाई सगीर ने बताया कि हादसे के बाद दोस्त शमीम गाड़ी लेकर खड़ा था। करीब आधे घंटे तक मदद नहीं मिली। इसके बाद उसने कॉल कर मोहल्ले के साथियों को बुलाया। तत्काल लड़कों ने मौके पर पहुंचकर घायल सोहेल को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: बैरसिया में सोयाबीन की फसल को लेकर बढ़ी टेंशन, ज्यादा बारिश ने खराब की फसल

ये भी पढ़ें: MP News: आप सबको 5-5 हजार, जब शहनाई की धुन सुनने पहुंच गए सीएम मोहन, कलाकारों के दे दिया बड़ा इनाम

bhopal news accident MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज भोपाल न्यूज़ BMW बीएमडब्ल्यू Two girls riding a scooter died in Indore youth died due to car collision इंदौर में स्कूटी सवार दो युवतियों की मौत कार की टक्कर से युवक की मौत एक्सीडेंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें