इंदौर। Indore News: इंदौर- देवास रेल लाइन पर सीएसआर स्पेशल ट्रेन से दो छात्राओं की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इधर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट(Indore News) ने भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना की जानकारी दी। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री ने डीआरएम को जांच के आदेश दिए।
बता दें यहा हादसा रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएसआर) के दौरे के बाद हुआ है। इसी के साथ यहां पर ट्रेन का पहली बार ट्रायल रन था। इसी ट्रैक से तीन छात्राएं कोचिंग से वापस अपने घर लौट रहीं थी। जो हादसे का शिकार हो गई।
14 दिसंबर को बनकर तैयार हुआ था ट्रैक
अधिकारियों से मिल जानकारी के मुताबिक, दोहरीकरण योजना के तहत बरलई से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन(Indore News) तक नया ट्रैक बनाया गया, जिसका कार्य 14 दिसंबर को पूर्ण हो गया था। इसके बाद ट्रेनों का ब्लाक ले लिया गया था। ट्रेन बंद होने के कारण इस ट्रैक पर ग्रामीण लोग आने लगे थे।
कोचिंग से लौट रही थीं घर
तीनों छात्राएं कैलोद कांकड़ स्थित प्रेसिडेंट स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी। वह रेलवे ट्रैक पार करके कोचिंग से अपने घर जा रही थीं। अचानक रेलवे स्टेशन लक्ष्मीबाई नगर और मांगलिया के बीच देवास की तरफ से ट्रायल के लिए एक ट्रेन निकली।इस दौरान राधिका और बबली इंजन की चपेट में आई और दोनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:
CG News: साय सरकार ने युवा मितान क्लब योजना पर लगाया प्रतिबंध, कांग्रेस सरकार ने शुरु की थी
Hindi News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले ‘फिर आएगा मोदी’ गीत लॉन्च किया