MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को लोकायुक्त की विशेष पुलिस ने जीएसटी (वाणिज्य कर) विभाग में पदस्थ दो महिला कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिला कर्मचारियों ने जीएसटी (GST) नम्बर देने के नाम पर ठेकेदार से घूस मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों महिला कर्मचारियों को कार्यालय में ही 3500 रुपए लेते हुए ट्रेप कर (MP News)लिया।
जीएसटी नंबर देने के लिए 6000 रुपए मांग रही थीं
लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि इसी कार्यालय में पदस्थ किरण जोशी (सहायक ग्रेड 3) और इंस्पेक्टर विजया भीलाला द्वारा आवेदक दीप सिंह बुनकर से जीएसटी (GST) नंबर देने के नाम पर 6000 रुपए की मांगें जा रहे थे, लेकिन बुनकर ने इस बात की सूचना लोकायुक्त पुलिस की दे दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ट्रेप प्लान तैयार कर दोनों महिला कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर (MP News)लिया।
एक महीने से लगवा रही थीं चक्कर
महावीर बाग कॉलोनी में रहने वाले दीप सिंह बुनकर की श्री राधा कांट्रेक्टर नामक फर्म है। बुनकर ने बताया कि उज्जैन बदनावर रोड पर जीआर कम्पनी से सीमेंट गिट्टी का काम ले रखा है, कार्य पूरा होने पर जब कंपनी ने जीएसटी नम्बर लाने को कहा मैंने 23 अगस्त को जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद से ही दोनों महिला कर्मचारी नंबर देने के बदले में 6000 रुपए रिश्वत की डिमांड कर रही थीं। दोनों महिला अफसर 3500 रुपए पर लेकर जीएसटी नंबर देने के लिए राजी हो गईं। जिसके बाद मैंने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की (MP News) थी।
ये भी पढ़ें: Indore News: नवरात्रि पर इंदौर में नहीं होगा गरबा! पुलिस ने नहीं दी अनुमति, 30 साल से हो रहा था गरबा का आयोजन
नवरात्रि के पहले दिन महिला पुलिस ने की कार्रवाई
नवरात्रि के पहले ही दिन कार्रवाई में दो महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार लोकायुक्त की महिला पुलिस ने दबोच लिया। माना जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस की ये महिला अधिकारी नवरात्रि के पहले दिन इन अफसरों के लिए चंडी बन गईं और रंगे हाथों दबोच लिया। इन अधिकारियों में सुनीता चौधरी, रेखा राजपूत, अंजलि पुरानिया सहित दो महिला आरक्षक भी कार्रवाई में शामिल (MP News) रहीं।
ये भी पढ़ें: MP News: विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के कुलगुरु बने प्रो. अर्पण भारद्वाज, गर्वनर मंगुभाई पटेल ने की नियुक्ति