Advertisment

Jammu Airbase Attack: एयरफोर्स स्टेशन के बाद अब मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे दो ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की 25 राउंड फायरिंग

Jammu Airbase Attack: एयरफोर्स स्टेशन के बाद अब मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे दो ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की 25 राउंड फायरिंग, Two drones now seen near Jammu Airbase Attack security forces fired 25 rounds

author-image
Shreya Bhatia
Jammu Airbase Attack: एयरफोर्स स्टेशन के बाद अब मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे दो ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की 25 राउंड फायरिंग

जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक के 2 दिन बाद अब जम्मू के ही कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर 2 ड्रोन दिखाई दिए हैं। सेना ने उन्हें गिराने के लिए फायरिंग की, पर वो अंधेरे में गायब हो गए। मिलिट्री ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। DD न्यूज के मुताबिक, रविवार रात 11.30 बजे और सुबह 1.30 बजे अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) मिलिट्री बेस पर नजर आए। इसके बाद सेना अलर्ट पर है।

Advertisment

पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है। पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ। उन्होंने बताया कि इस बम विस्फोट में दो वायुसेना कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पहले धमाके में शहर के बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ जबकि दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ।

Advertisment

देश में पहली बार ड्रोन से अटैक
2 दिन पहले शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे। इस हमले में एयरफोर्स स्टेशन की छत को नुकसान हुआ था और 2 जवान घायल भी हुए थे। ड्रोन के जरिए एयरबेस के भीतर दो IED गिराए गए थे।

hindi news news in hindi army Indian Army jammu kashmir NIA भारतीय सेना TERRORISTS जम्मू कश्मीर drone Airbase Attack Drone Attack drone spotted in jammu kashmir Jammu Airbase Attack jammu drone Jammu Drone Attack kaluchak Security Agency आतंकवादी एनसआईए एयरबेस हमला कालूचक जम्मू एयरबेस हमला जम्‍मू ड्रोन जम्मू ड्रोन हमला ड्रोन ड्रोन हमला सुरक्षा एजेंसी सेना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें