हाइलाइट्स
-
भोपाल के लेक व्यू पर मिले दो शव
-
मोपेड से की महिला की पहचान
-
नहीं हो पाई युवक की पहचान
Bhopal Lake View Shav: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लेक व्यू पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तालाब में महिला और पुरुष के शव मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करना शुरू कर दी। महिला की पहचान पंप हाउस के सामने खड़ी महिला की मोपेड़ से की, लेकिन पुरुष की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।
गोताखोरों की मदद से निकाले शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों के शवों को बरामद किया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सुबह करीब 9:30 बजे दोनों शव निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा।
महिला की पहचान उसकी मोपेड से हुई। मोपेड पार्क करने के बाद पहले महिला ने तालाब में छलांग लगाई होगी। अभी तक पुलिस को ये जानकारी हाथ लगी है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने महिला और पुरुष के शव किए बरामद
श्यामला हिल्स थाने के ASI जगदीश परमान के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे भोपाल के बड़े तालाब में महिला और पुरुष के शव देखे जाने की सूचना मिली थी।
इसके बाद पुलिस टीम ने नगर निगम के गोताखोरों को बुलवाया और उनकी मदद से दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल पंचनामा बनाकर दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऐसे की महिला की पहचान
घटना स्थल के पास में खड़ी संदिग्ध मोपोड के नंबर से महिला की पहचान की गई। महिला का नाम प्रिया साहू उम्र 32 साल है। महिला के पति का नाम स्वर्गीय दशरथ साहू है।
मृत महिला मकान नंबर 146 विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया की रहने वाली थी। महिला की मौत की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के बयानों के बाद ही सुसाइड के कारण का खुलासा हो सकेगा।
नहीं हो पाई युवक की पहचान
ASI परमार के मुताबिक, मृत युवक की उम्र करीब 35 साल है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। मृतक की तलाशी में ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि शुरूआती जांच में सामने आया है कि पहले महिला ने तालाब में छलांग लगाई होगी, इसके बाद पुरुष तालाब में कूदा होगा।
ये खबर भी पढ़ें: टीकमगढ़ में कांग्रेस विधायक के घर छापा: 64 करोड़ फ्रॉड मामले में असम पुलिस ने की कार्रवाई