/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mothers-day.webp)
Mothers Day Art Gallery: भोपाल के रविंद्र भवन में मदर्स डे बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया गया। यहां पर ललिता आर्ट गैलरी में दो दिवसीय फोटोग्राफी एग्जीबिशन आयोजित किया गया। इस दौरान मातृत्व की भावना को संग्रहित कर और यादगार पलों को खूबसूरत यादों के साथ प्रस्तुत किया गया।
इन खूबसूरत पलों को डॉ.प्रिया भावे चित्तावार और वरुण नामदेव ने फोटोग्राफी लैंस कैमरे में कैद किया था। उन्हीं अलौकिक भावनाओं को फोटोग्राफी प्रदर्शनी के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया।
इस दौरान अलग-अलग शहरों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पहले स्थान पर रही पोर्ट्रेट कैटेगरी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.41-PM-1-839x559.jpeg)
इस फोटोग्राफी एग्जीबिशन को सात कैटेगरी में रखा गया, जिसमें प्रथम स्थान अफजल खान की विभिन्न कैटेगरी यानि कि पोर्ट्रेट कैटेगरी को मिला।
प्रेगनेंसी कैटेगरी को मिला दूसरा स्थान
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.31.58-PM-839x559.jpeg)
ये फोटोग्राफी एग्जीबिशन ललिता आर्ट गैलरी में 11 और 12 मई को आयोजित किया गया। 11 मई को शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक आयोजित किया गया। वहीं, 12 मई को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक चला। इस दौरान दूसरे नंबर पर प्रितेश पटेल की प्रेगनेंसी कैटेगरी की फोटो रही।
पोस्ट डिलीवरी कैटेगरी को तीसरा नंबर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.39-PM-372x559.jpeg)
फोटो प्रदर्शनी में पोस्ट डिलीवरी कैटेगरी के विजेता प्रकाश हेतवालनी रहे।
चौथे स्थान पर इंडोर्स कैटेगरी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.39-PM-1-839x559.jpeg)
इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट निर्मला शर्मा और मीता वाधवा रहीं। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर शिवानी गोस, स्पेशल गेस्ट नीलीमा कुलकर्णी और सविता नामदेव रहीं।
बेहद खूबसूरत तस्वीरों का प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.42-PM-839x559.jpeg)
फोटोग्राफी प्रदर्शनी में आउटडोर्स कैटेगरी (कौशिक दत्ता), पैटलवर कैटेगरी (प्रकाश हेतवालानी),वर्ड लाइफ नेचर कैटेगरी (क्षितिज पटले) में सभी विजेताओ को पुरुस्कार वितरित किए गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.42-PM-1-839x559.jpeg)
इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी में सभी कलकत्ता,गुजरात,भोपाल, बंगलादेश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.40-PM-839x559.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-3.32.40-PM-1-839x559.jpeg)
प्रदर्शनी में जूरी सदस्यों राजा मवाल और अनुराग दुबे ने सात कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया।
ये भी पढ़ें: Sunny Leone Birthday: आज 43वां जन्मदिन मना रहीं सनी लियोनी, जानें क्या रहा लाइफ का टर्निंग पॉइंट?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें