Advertisment

Rajasthan News: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ।

author-image
Bansal news
Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशन के मध्य मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ।

Advertisment

उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटनास्थल पर भेजी, शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं एवं पुनः यातायात चालू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। यातायात बाधित होने के कारण सात रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है।

ये ट्रेन हुई रद्द 

गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा, गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22978 जोधपुर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर रेल सेवा,गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा आज रद्द हैं।

यातायात शुरू करने की कवायद शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा (फुलेरा) स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। दोहरी लाइन की अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या PJCR –ALKP के दो वैगन पटरी से उतर गए। इससे रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटनास्थल पर भेज दी है। उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और यातायात को पुन: चालू करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।

Advertisment

जयपुर से जोधपुर और अजमेर के बीच चलने वाली 7 ट्रेनें हुई रद्द

  •  गाड़ी संख्या 19735, जयपुर–मारवाड़ रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
  •  गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़–जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22977, जयपुर–जोधपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर–जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09605, अजमेर–जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09606, जयपुर–अजमेर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19719, जयपुर–सूरतगढ़ रेल सेवा, जो दिनांक 15.07.23 को जयपुर से रवाना हुई । इसे कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है। यानी यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें :

‘Circus’ TV Premiere: जी सिनेमा पर लगेगा कॉमेडी का डबल करंट, इस दिन जुड़वा भाईयों की सर्कस का प्रीमियर

Vidisha News: सिंरोज के देवपुर का प्राचीन शिव मंदिर, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

Advertisment

Vidisha News: सिंरोज के देवपुर का प्राचीन शिव मंदिर, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

‘Circus’ TV Premiere: जी सिनेमा पर लगेगा कॉमेडी का डबल करंट, इस दिन जुड़वा भाईयों की सर्कस का प्रीमियर

Weather Update Today: दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट

Advertisment

railway रेलवे rail traffic affected Rajasthan goods train राजस्थान मालगाड़ी रेल यातायात प्रभावित
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें