Bilaspur News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले में टीका लगाने के बाद अचानक से आठ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह पूरा मामला बिलासपुर (Bilaspur News) के कोटा ब्लॉक के ग्राम पटैता के कोरोपारा का है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित टीकाकरण किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को भी यहां बीसीजी का टीका बच्चों को लगाया गया था।
एक बच्चे की हालत गंभीर
टीका (Bilaspur News) लगने के करीब आठ घंटे बाद दो दिन के एक नवजात की मौत हो गई। वहीं शनिवार को भी एक दो माह के बच्चे की हालत भी ज्यादा खराब हो गई और उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अभी एक बच्चे की हालत गंभीर है।
इस घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और शनिवार की देर शाम डॉक्टरों की टीम प्रभावित गांव गई, जहां छह बच्चों को इलाज के लिए देर रात जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
8 बच्चों को लगाया गया था टीका
नियमित टीकाकरण (Bilaspur News) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह के समय कुल 8 बच्चों को कोरोपारा आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था। इन बच्चों को एक-एक कर बीसीजी का टीका लगाया था। साथ ही जानकारी दी गई थी कि टीका के असर के कारण बच्चों को बुखार आएगा। इसी समझाइश के साथ परिजनों को घर भेज दिया।
टीका का असर या कुछ ओर, नहीं समझे परिजन
टीका (Bilaspur News) लगने के बाद कोरोपारा निवासी सत्यभामा पति रविंद्र के बच्चे शशांत मानिकपरी की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर उन्हें लगा कि टीका लगने से बच्चे को यह असर हुआ है। उसकी हालत ज्यादा बिगड़ती गई और कुछ समय बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजन समझ ही नहीं पाए की क्या हुआ।
जानकारी ऐसी मिल रही है कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसका चेहरा नीला पड़ गया था। इधर शनिवार सुबह धनेश्वरी पति राकेश गंधर्व के दो दिन के बच्चे की हालत भी बिगड़ी। उसे भी टीका लगा था। इस बच्चे में भी वही सिम्टम्स दिखाई दिए। उसका चेहरा भी हल्का नीला पड़ने लगा और कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
टीका के साइडइफेक्ट तो वजह नहीं?
इसकी खबर जब गांव में फैली तो आशंका जताई गई कि कहीं टीका (Bilaspur News) का साइडइफेक्ट तो बच्चों की मौत की वजह नहीं बन गई है। इस सूचना के बाद अन्य बच्चों के बारे में पता लगाया गया। जहां पता चला कि अन्य बच्चों की तबीयत भी बिगड़ रही है। यह बात सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Supervisor Protest: वेतन विसंगति की मांग को लेकर महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षकों का धरना, इस तारीख से हल्ला बोल
देर रात सभी बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती
इसकी सूचना जब हेल्थ विभाग के अमले को लगी तो टीम शनिवार की शाम गांव गई। जहां दो बच्चों की मौत (Bilaspur News) के कारणों की तलाश में जुट गई।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को जिन बच्चों को टीका लगाया गया है, उनकी सब की तबीयत खराब है, उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। इस पर हेल्थ टीम को भी छह बच्चे बीमार मिले, उन्हें भी टीका लगाया गया था। हेल्थ टीम ने सभी बच्चों को शनिवार की रात ही अस्पताल के लिए रेफर किया। जहां जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Congress Leader Suicide: जांजगीर-चांपा में कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ खाया जहर; चार की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह