Advertisment

Tamilnadu Big Accident: अचानक आमने-सामने टकराई दो बसें, दर्दनाक हादसे में 30 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु के कडलूर जिले में सोमवार को दो निजी बस में आमने-सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Raigad Accident Big Breaking:  तेज़ रफ्तार में बस के पुल से टकरा जाने से बड़ा हादसा, 26 लोग हुए घायल

चेन्नई। Tamilnadu Big Accident तमिलनाडु के कडलूर जिले में सोमवार को दो निजी बस में आमने-सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त

आपको बताते चले कि,  पनरुट्टि के मेलपट्टाम्बाक्कम में हुए इस हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इस हादसे के तत्काल बाद आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

नहीं पता चल पाया हादसे का कारण

पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे का सटीक कारण क्या है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का आगे का एक टायर फट गया था, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई। वरिष्ठ जिला राजस्व एवं पुलिस अधिकारी घायलों की मदद के लिए तत्काल मेलपट्टाम्बाक्कम पहुंचे।

BIG NEWS​ Private Bus Tamilnadu Big Accident:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें