Police Arrested : दो बुआ ने मिलकर कराई नाबालिग की जबरदस्ती शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। जिले एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग की जबरदस्ती शादी कराने के आरोप में उसकी दो बुआ को Police Arrested गिरफ्तार किया है।
16 साल की लड़की की शादी साल 2017 में कराई गई थी। दोनों बुआ ने मिलकर राजस्थान के एक युवक के साथ उसकी शादी करा दी। कुछ दिन लड़की अपने कथित पति के साथ रही। बाद में किसी तरह नाबालिग युवक के चंगुल से छूटी और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों बुआ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शादी करने वाले युवक की तलाश जारी है। हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि बुआ ने किस लालच में नाबालिग की शादी कराई थी। बताया जा रहा है कि नाबालिग के माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी,जिसके बाद वो अपनी बुआ के पास रह रही थी।
ग्वालियर शहर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक नाबालिक लड़की की शादी कराने के आरोप में उसकी दो रिश्तेदार यानी बुआ को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीसरे आरोपी और नाबालिग लड़की के कथित पति की तलाश की जा रही है। दरअसल 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी 2017 में उसकी रिश्तेदार बुआ ने राजस्थान के एक युवक से करा दी थी। यह शादी किस लालच में की गई थी यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। लड़की ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि उसके नाबालिक होने के दौरान बुआ ने जबरन उसकी शादी राजस्थान के कोटा में रहने वाले एक युवक से करा दी थी। कुछ समय तक लड़की अपने कथित पति के साथ रही। इस दौरान उसके कथित पति ने लंबे अरसे तक उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने किसी तरह पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में लड़की की दोनों बुआ और उसके कथित पति के खिलाफ पोस्को एक्ट दुष्कर्म अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है दोनों बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पति की तलाश जारी है पता चला है कि लड़की के माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था इस वजह से लड़की अपनी बुआ के पास ही पली-बढ़ी थी ।