Advertisment

दुकानदारों से सूखे मेवे खरीद ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नोएडा (भाषा) देश के सैकड़ों दुकानदारों से सूखे मेवे (ड्राई फ्रूट) खरीद कर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में शनिवार को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने कंपनी के अकाउंटेंट तथा एचआर मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 में दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम से एक कंपनी खोलकर कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले व्यापारियों से ड्राई फ्रूट खरीदे। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने 40 प्रतिशत रकम एडवांस के रूप में दी, तथा 60 प्रतिशत रकम बाद में देने का वादा किया।

सिंह बताया कि दुबई ड्राई फ्रूट्स के द्वारा दी गई अग्रिम भुगतान के चेक बाउंस हो गए, तथा कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने देश के 200 से ज्यादा व्यापारियों से करोड़ों रुपया की ठगी कर ली।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कंपनी के मालिक मोहित गोयल व ओमप्रकाश जांगिड़ को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। इस मामले में दर्जन भर लोग फरार हैं।

Advertisment

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आज कंपनी की अकाउंटेंट सुमिता नेगी उर्फ जैनिया तथा एचआर हेड अमरजीत पूत हरिश्चंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य आरोपी विदेश ना भाग जाए इसके लिए पुलिस उनका लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस इनाम घोषित करने की भी तैयारी कर रही है।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत

Advertisment
चैनल से जुड़ें