बैंक से धोखाधड़ी के मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मध्य दिल्ली के करोल बाग में बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 22 वर्षीय आरोपी अनुराग और उसका 29 वर्षीय सहयोगी अनिल कुमार अलग-अलग बैंकों से चेक चोरी करके उस पर गलत नाम और अकाउंट नंबर भरकर अवैध तरीके से अपने खातों में धन हासिल करते थे।
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को करोल बाग के एक बैंक से शिकायत मिली थी कि अनुराग नाम के एक व्यक्ति ने धन हासिल करने के लिए तीन अलग-अलग चेक जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित चेक का पैसा मुरादाबाद के आरोपी के खाते में जमा होने के बाद बैंक को अपने एक ग्राहक से चेक चोरी और उस पर रकम के भुगतान के संबंध में शिकायत मिली।
जांच के बाद बैंक को पता चला कि सभी तीन चेक अलग-अलग लोगों के लिए जारी किए गए थे। आरोपी ने धोखाधड़ी करके धन हासिल कर लिया था।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद अनुराग को मुरादाबाद जिले के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा स्नेहा प्रशांत
प्रशांत