Advertisment

ढाई साल के शाहबाज़ घोड़े की कीमत 15 करोड़, मालिक बोले– "हर ऑफर है नाकाफी!"

author-image
Bansal news

पुष्कर पशु मेले में इस बार सबकी नज़रें जिस पर ठहर गईं… वो कोई इंसान नहीं, बल्कि एक घोड़ा है! ढाई साल का शाहबाज़… जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे — पूरे 15 करोड़ रुपये!
घोड़े के मालिक गैरी गिल बताते हैं कि शाहबाज़ कई शो जीत चुका है और एक बेहद प्रतिष्ठित नस्ल का है। उसकी कवरिंग फीस 2 लाख रुपये है… और अब तक उसे 9 करोड़ तक के ऑफर मिल चुके हैं! लेकिन गैरी कहते हैं — शाहबाज़ की असली कीमत उससे कहीं ज़्यादा है!
कहते हैं न… जुनून और शौक की कोई कीमत नहीं होती — शाहबाज़ इसका सबसे बड़ा सबूत है!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें