Advertisment

ढाई साल बच्ची ने खेलते-खेलते निगल ली मां के कान की बाली, फिर हुआ ये....

author-image
News Bansal
ढाई साल बच्ची ने खेलते-खेलते निगल ली मां के कान की बाली, फिर हुआ ये....

रायपुर: राजधानी में एक ढ़ाई साल की बच्ची ने खेल-खेल में अपनी मां के कान की बाली निगल ली थी। हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी के माध्यम से बच्ची के पेट से सफलतापूर्वक बाली निकाल ली।

Advertisment

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रिमझिम श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी की एक बच्ची ने अपनी मां के ही कान की बाली को लेकर घर में खेल रही थी, इस बीच वे अपने मुंह में बाली को निगल ली। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए और फिर एक्सरे किया गया तो पता चला कि बाली पेट के अंदर चली गई है और एंडोस्कोपी के जरिये इन बाली को सफलतापूर्वक निकाला गया। तब घर वालों ने राहत की सांस ली।

नहीं निकालती तो करनी पड़ती बड़ी सर्जरी

डॉक्टर का कहना था कि अगर वो एंडोस्कोपी से बाली को नहीं निकाल पाती तो सीधे बड़ी सर्जरी करनी पड़ जाती। उन्होंने बताया कि बाली को 15 से 20 मिनट निकाला गया। एंडोस्कोपी से नहीं निकल पाते तो हजारों रुपये खर्च भी हो जाती है।

डॉक्टरों का कहना- बच्चों को इन चीजें से रखें दूर

- घर में बाली, बाल पेन, पेंसिंल, कैची, धागा, समेत अन्य चीजों को बच्चों को खिलौने के इस्तेमाल करने के रूप में न दें।
- छोटे चीजों को आलमारी में ही रखें, न कि घरों में इधर-उधर फेंके।
- प्राय: बच्चों की उम्र के हिसाब से खिलौने को दे दिया, ताकि मुंह से न निगल पाएं।
- खाने-पीने के चीजों में किसी भी सब्जी, फल का बीज को निकलकर ही दें।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें