Advertisment

Lucknow: 7 घंटे बाद अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर और बम बरामद, ATS सर्च ऑपरेशन जारी

Lucknow: 7 घंटे बाद अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर और बम बरामद, ATS सर्च ऑपरेशन जारी, two al Qaeda terrorists arrested pressure cooker and bomb ATS search operation

author-image
Shreya Bhatia
Lucknow: 7 घंटे बाद अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर और बम बरामद, ATS सर्च ऑपरेशन जारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस ने सर्च ऑपरेशन में अलकायदा (two al Qaeda terrorists arrested ) के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। सूचना के मुताबिक उनके पास से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान भी मिला है। संदिग्ध आतंकी किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। आतंकी होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के घरों को भी खाली कराया गया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। ATS ने आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है। ATS अफसरों के मुताबिक भारी मात्रा में बम बनाने के सामान मिले हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जाता है कि आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट के फिराक में थे।

Advertisment

आतंकवादी यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये छिपे थे। आतंकियों के निशाने पर सत्तारूढ़ दल के एक नेता के होने की बात सामने आयी है हालांकि पकड़े गये आतंकवादियों से पूछताछ मे विस्तृत योजना का खुलासा हो सकेगा। इस बीच अपर पुलिस महानिदेशक ,कानून व्यवस्था ने आज शाम पांच बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसमें आतंकवादियों के मंसूबे और घटना की जानकारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में काकोरी क्षेत्र से पुलिस ने मतांतरण मामले में संलिप्त उमर गौतम के ठिकानो पर छापेमारी की थी।

publive-image

ATS operation bomb in pressure cooker Terrorists in Lucknow two al-Qaeda terrorists arrested लख्रनऊ में आंतकी
Advertisment
चैनल से जुड़ें