Advertisment

Two Actress Arrested: 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' की दो अभिनेत्री गिरफ्तार, लाखों की लूट का आरोप

Two Actress Arrested: 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' की दो अभिनेत्री गिरफ्तार, लाखों की लूट का आरोप, Two Actresses Of Savdhaan India And Crime Patrol Arrested For Looting Lakhs

author-image
Shreya Bhatia
Two Actress Arrested: 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' की दो अभिनेत्री गिरफ्तार, लाखों की लूट का आरोप

मुंबई, 18 जून (भाषा) वेब सीरिज और टीवी शो में कुछ समय काम कर चुकी दो अभिनेत्रियों को एक महिला से 3.28 लाख रुपये की चोरी करने के आरोप में गोरेगांव से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरभि श्रीवास्तव (25) और मोहशिना शेख (19) कई वेब सीरिज और टीवी शो में काम किया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान काम नहीं मिलने से आरोपियों के सामने आर्थिक परेशानियां खड़ी हो गई थी और वे अपने घर का किराया तक नहीं चुका पा रहीं थी।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि 18 मई को दोनों महिलाएं आरे कालोनी में अपने दोस्त के घर पर 'पेइंग गेस्ट' के तौर पर रहने चली गईं। उन्होंने कहा कि दोनों ने वहां पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही एक अन्य महिला के लॉकर से 3.28 लाख रुपये चुरा लिये। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो शक के दायरे में ये दोनों महिलाएं आईं। उन्होंने कहा कि रकम चोरी करने के बाद ये दोनों उस परिसर से हड़बड़ी में निकलीं। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे चोरी की रकम में से 50 हजार की राशि बरामद की गई है। साथ ही बता कि दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। भाषा स्नेहा पवनेशपवनेश

गिरफ्तार crime news Mumbai india news in hindi Latest India News Updates crime patrol savdhaan india Mumbai News मुंबई TV serial mumbai crime news two actress arrested अपराझ न्यूज अपराध अभिनेत्री क्राइम पेट्रोल दो अभिनेत्री गिरफ्तार दो महिला दो महिलाएं मुंबई न्यूज लाखों की लूट सावधान इंडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें