Advertisment

Shajapur News : हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

Shajapur News : हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा Two accused of Shajapur murder sentenced to life imprisonment vkj

author-image
deepak
Shajapur News : हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला न्यायालय की सत्र न्यायालय की कोर्ट ने हत्या के एक मामले में अपना महत्वपूर्ण लिर्णय देते हुए दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व अर्थदण्ड से दंडित किया है।

Advertisment

publive-image
लोक अभियोजक एम.एल.शर्मा व अतिरिक्त लोक अभियोजक निर्मलसिंह चौहान (गुर्जर) ने बताया कि 11 मार्च 2018 को आरोपीगण शिवनारायण उर्फ विक्रम पिता राधेश्याम निवासी भडभुन्जी, जितेन्द्र पिता राजाराम निवासी पवासा उज्जैन ने मिलकर रामनारायण पिता मांगीलाल निवासी चौमा की हत्या कारित की थी उक्त घटना की रिपोर्ट मोहन बडोदिया थाने पर दर्ज कराई थी।

publive-image

पुलिस ने प्रकरण की जॉच के दौरान आरोपी शिवनारायण उर्फ विक्रम मालवीय तथा जितेन्द्र मालवीय द्वारा पैसो के लेनदेन की बात को लेकर शिवनारायण के साथ मारपीट की और उसे कुवे में फेक दिया था। पुलिस ने जॉच के बाद चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपीगण को धारा 302, 201 में दोषी पाते हुये धारा 302 मे आजीवन कारावास तथा पाँच हजार रूपये का अर्थदण्ड तथा धारा 201 भादवि में दो वर्ष सश्रम कारावास तथा एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दर्जित किया गया । प्रकरण में शासन की और से पैरवी लोक अभियोजक एम.एल.शर्मा व निर्मलसिंह चौहान ( गुर्जर) अतिरिक्त लोक अभियोजक के द्वारा की गई है।

publive-image

MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi shajapur latest news shajapur news hindi shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें