/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/crime-news-3.jpg)
Up News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्यबल) ने मुरादाबाद जिले से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
एसटीएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर पीपलसाना चौराहा स्थित कस्बा भोजपुर में एक गोदाम में छापा मारकर 20 रुपये मूल्य की एक लाख बीस हजार रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई. जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले नफीस अहमद और मो. नाजिम को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से जाली मुद्रा बनाने का सामान भी बरामद किया गया है.
छापते थे 20-20 रुपये के नोट
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे अच्छे गुणवत्ता वाले कागज का इस्तेमाल करके कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा को खुद कलर प्रिंटर और फोटोशॉप की मदद से प्रिंट करते है. चूंकि 20 रुपये के नोट बाजार में आसानी से चल जाते हैं, इसलिए भारी मात्रा मे 20-20 रुपये मूल्य के नोट छापते हैं. एसटीएफ इन दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
ये भी पढ़ें:
MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस
Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें